Rajasthan

In Kota Garh Palace, the tradition of the princely period, traditional Vayu Dharan worship, predictions of rain and crops are made, Hadoti gets good signs.

शक्ति सिंह/कोटा:- रियासत कालीन परंपरा के अनुसार हर साल मानसून के सीजन में वर्षा का अनुमान लगाने के लिए वायु धरना पूजन गढ़ पैलेस में होती है. इस बार भी यह पूजन शुभ मुहूर्त के अनुसार शनिवार को हुई, जिसमें हाड़ौती में औसत से ज्यादा बारिश इस मानसून सीजन में होने का अनुमान सामने आया है. वायु धारणा पूजन में आचार्य पंडित आशुतोष दाधीच ने लोकल18 को बताया कि ये रियासत कालीन परंपरा है. आज आषाढ़ी पूर्णिमा पर, गढ़कोटा स्थित ऐतिहासिक जंतर की बुर्ज पर स्थित दिशा सूचक यंत्र में, धर्म ध्वजा लगाकर विधि-विधान पूर्वक वायु धारणा पूजन किया गया.

हवा देता है संकेतपूजन के पश्चात शुभ मुहूर्त के मध्य वायु के प्रभाव की दिशा को देखा गया. शुभ मुहूर्त के समय वायु का प्रभाव नैरकत्य कोण से ईशान कोण की ओर रहा. यह हाडोती क्षेत्र में मानसून के मध्यम से अच्छा रहने का संकेत देता है. हाडोती क्षेत्र में वर्षा औसत से अच्छी रहने की संभावना है, जो फसलों के लिए लाभदायक रहेगी. कुछ क्षेत्रों में वर्षा आवश्यकता से अधिक होने के कारण फसलों को हानि पहुंचाएगी. उस क्षेत्र के कृषकों को नुकसान होने की संभावना बनेगी.

धानों से लगाया जाता है ये अनुमानआचार्य पंडित आशुतोष दाधीच ने Local18 को आगे बताया कि वायु धारणा पूजन के पश्चात, गढ़, कोटा स्थित रियासत कालीन श्री बृजनाथ जी महाराज मंदिर में धान परीक्षण का कार्य किया गया. इसमें शयन आरती के पश्चात हाडोती क्षेत्र में होने वाले विभिन्न धानों की निश्चित मात्रा अलग-अलग पत्रों में तोड़कर श्वेत वस्त्र से ढककर श्री रघुनाथ जी महाराज के सम्मुख रखी गई. प्रातः काल इन सभी धानों को मंगला आरती के पश्चात पुनः तौला जाएगा. जिस धान के वजन में बढ़ोतरी देखी जाएगी, उसकी फसल अच्छे होने का अनुमान रहेगा. जिसमें कमी देखी जाएगी, उसकी फसल कम रहने का अनुमान रहेगा.

यह भी एक रियासत कालीन परंपरा है, जिसका राज परिवार कोटा द्वारा आज भी निरंतर निर्वहन किया जा रहा है. वायु धारणा पूजन में आचार्य पंडित आशुतोष दाधीच, पंडित कुंज बिहारी गौतम, पंडित प्रेम नारायण शास्त्री, पंडित विद्याधर शास्त्री, पंडित राजेश शास्त्री, पंडित पुरुषोत्तम शास्त्री, पंडित प्रहलाद शास्त्री, पंडित राधेश्याम आदि उपस्थित रहे.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 16:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj