‘ससुराल वालों…’ दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट छोड़ने का किया ऐलान, फेसबुक पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Last Updated:March 12, 2025, 23:32 IST
ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने कई बार अपनी बैटिंग और बॉलिंग से टीम को जीत दिलाई है. बांग्लादेश के इस स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का ऐलान किया है. महमूदुल्लाह ने 39 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिक…और पढ़ें
महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा.
हाइलाइट्स
महमूदुल्लाह पहले ही टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके थे महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा बाय बाय बांग्लादश के स्टार ऑलराउंडर थे महमूदुल्लाह
नई दिल्ली. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का ऐलान किया है. इस अनुभवी ऑलराउंडर ने साल 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. 39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.’ महमूदुल्लाह 36.46 की औसत से 5689 रन बनाकर बांग्लादेश के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने चार शतक भी जड़े हैं जो सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में बने.
महमूदुल्लाह (Mahmudullah) 2015 विश्व कप में लगातार दो शतक, 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक और 2023 एकदिवसीय विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा शतक जड़ा. फेसबुक पोस्ट में महमूदुल्लाह ने लिखा, ‘मैं टीम के अपने सभी साथियों, कोच और खासकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.’ अपने 17 साल के करियर में 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैच खेलने वाले महमूदुल्लाह ने कहा, ‘मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में मेरे साथ रहे हैं.’
5 मैच 406 रन… शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने दिया बड़ा अवॉर्ड, स्मिथ-फिलिप्स मुंह ताकते रह गए
प्रेग्नेंट वाइफ संग रोमांटिक हुए केएल राहुल, पत्नी अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप,फोटो शेयर कर दिए क्यूट पोज
बकौल महमूदुल्लाह, ‘और अंत में मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद जो हर अच्छे-बुरे समय में मेरा साथ देते रहे हैं. मुझे पता है कि रायद को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी. हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं.’ महमूदुल्लाह ने 2007 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया और शुरुआत में निचले क्रम के ऑलराउंडर के रूप में खेले.
विश्व कप 2011 में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्होंने बांग्लादेश को इंग्लैंड पर शानदार जीत दिलाई. बाद में वह मध्यक्रम के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज बन गए और उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं जिसमें 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शाकिब अल हसन के साथ उनकी ऐतिहासिक 223 रन की साझेदारी भी शामिल है. महमूदुल्लाह के संन्यास से बांग्लादेश की स्वर्णिम पीढ़ी का अंत हो गया है जिसमें तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मशरेफ मुर्तजा शामिल थे. वह बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन एकदिवसीय विश्व कप शतक बनाए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 23:31 IST
homecricket
‘ससुराल वालों…’ दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट छोड़ने का किया ऐलान