मानसरोवर में दिनदहाड़े युवक से लूट:मारपीट की, कैश-बुलेट छीनी, धमकाया- हिस्ट्रीशीटर हूं जान से जाएगा
निराला समाज टीम जयपुर।
मानसरोवर इलाके में मारपीट कर बदमाशों ने कैश-बुलेट लूटी।
जयपुर में दिनदहाड़े एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। कार सवार बदमाश मारपीट कर युवक से कैश और उसकी बुलेट बाइक छीनकर ले गए। जाते समय धमकाया- हिस्ट्रीशीटर हूं जान से हाथ धो बैठेगा। शिप्रापथ थाने में पीड़ित ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कैश – बुलैट लूट की वारदात कर हुए फरार,जाते समय धमकाया हिस्ट्रीशीटर है जान से हाथ धो बैेठेगा
SI बन्ना लाल ने बताया- लूट की वारदात आजाद नगर सांगानेर निवासी नलिन चौधरी (22) के साथ हुई। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वह मध्यम मार्ग मानसरोवर में कपड़े खरीदने आया था। मध्यम मार्ग विजय पथ चौराहे पर पीछे से आई कार से बुलेट के आगे लगाकर उसे रुकवा लिया। कार से उतरकर आए 4-5 लड़कों ने उसको पकड़ मारपीट करना शुरू कर दिया।
गले से चांदी की चेन तोड़ने के साथ जेब में रखे करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए। उसके मोबाइल को भी रोड पर पटक कर तोड़ दिया। लूटपाट करने के साथ बदमाशों ने उसकी बुलेट भी छीन ली। जाते समय एक बदमाश ने धमकाया- थाने का हिस्ट्रीशीटर हूं। पीछा किया तो जान से हाथ धो बैठेगा। जैसे-तैसे पीड़ित नलिन ने शिप्रापथ थाने में कार सवार लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।