in movie article 370 trailer ramayan ram arun govil as pm narendra modi yami gautam has strong role | 2 मिनट 40 सेकंड में ‘आर्टिकल 370’ ने दिखाया कमाल, ट्रेलर में पीएम मोदी बन छाए अरुण गोविल

Article 370 Film: फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में एक्ट्रेस यामी गौतम का रोल दमदार तो है ही, वहीं पीएम मोदी के रोल में अरुण गोविल छा गए हैं। कुछ ही मिनट के इस ट्रेलर को देख लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म में ये एक्टर्स आएंगे नजर
फिल्म में एक्टर अरुण गोविल पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं टीवी एक्टर किरण करमरकर गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभाते नजर आएंगे। अरुण गोविल को थोड़े ही देर में देखकर फैंस को मजा आ गया है। फैंस ये तक कह रहे हैं कि फाइनली भगवान राम से हटकर कुछ किया और बेहतर किया। वहीं यामी गौतम का एक खुफिया अधिकारी के रूप में दमदार रोल है।
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में दिखाया जाएगा कि सरकार को कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि धारा 370 हटाए जाने से पहले आंतकवाद की वजह से घाटी में कैसी सिचुएशन बनी हुई थी। ये फिल्म 23 फरवरी से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में यामी, अरुण और किरण, प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, दिव्या सेठ शाह और इरावती हर्षे मायादेव हैं।
1 मिनट के रोल के लिए बेटी से इस एक्टर ने चार्ज किए 1 करोड़, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान