Rajasthan

ननिहाल में रिश्तेदार को दिल दे बैठी 22 साल की लड़की, प्यार परवान नहीं चढ़ा तो कर डाला कांड, उड़ा दिए सबके होश

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 23, 2025, 13:49 IST

Udaipur News : प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेमी जोड़े किसी भी हद तक जा सकते हैं. अगर उनका प्यार अंजाम तक नहीं पहुंच रहा हो तो वे मौत को गले लगाने से भी परहेज नहीं करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है उदयपुर जिले…और पढ़ेंननिहाल में रिश्तेदार को दिल दे बैठी 22 साल की लड़की, फिर जो हुआ...

लड़की 15 साल से अपने ननिहाल में रह रही थी.

हाइलाइट्स

उदयपुर में प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की.प्रेम प्रसंग में सफल नहीं होने के कारण आत्महत्या की.पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा.

उदयपुर. उदयपुर जिले में एक प्रेमी युगल के शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके हुए मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में सफल नहीं होने के कारण युवक और युवती ने एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पेड़ पर शव लटके देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. पुलिस भी प्रथमदृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है.

दिल को दहला देने वाली यह वारदात बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के खुणादरी गांव में दो दिन पहले हुई बताई जा रही है. वहां महादेव मंदिर के समीप पेड़ पर युवक और युवती की लाश लटकी हुई मिली तो यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. बाद में ग्रामीणों ने दोनों के परिजन को सूचना दी और पुलिस को मौके पर बुलाया गया. परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतरवाए और मोर्चरी भिजवाए गए.

रिश्तेदार होने के कारण परवान नहीं चढ़ पा रहा था प्यार!लड़की की पहचान ज्योत्सना (22) के रूप में हुई है. वह बंजारिया खेरवाड़ा की रहने वाली थी. वह पिछले 15 वर्षों से अपने ननिहाल में खुणादरी में ही रह रही थी. वहीं युवक की पहचान कालू (19) के रूप में हुई है. वह खुणादारी का रहने वाला था. युवक और युवती दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. संभवतया यही बड़ी वजह है कि दोनों को प्रेम प्रसंग के मामले को आगे बढ़ाने में परेशानी आ रही थी.

गांव के बाहर जाकर एक साथ दे दी जानपुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. परिजनों के अनुसार दोनों शुक्रवार रात को घर से बाहर निकले और फिर नहीं लौटे. गांव के बाहर जाकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठा लिया. अगले दिन सुबह ग्रामीण मंदिर के पास पहुंचे तो वहां दोनों के शव पेड़ से लटक रहे थे. युवक और युवती दोनों के परिजनों ने पुलिस के सामने किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की है. ऐसे में पुलिस ने परिजनों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करवाकर शव उनको सौंप दिए हैं.

(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्‍स ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)


Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

First Published :

February 23, 2025, 13:49 IST

homerajasthan

ननिहाल में रिश्तेदार को दिल दे बैठी 22 साल की लड़की, फिर जो हुआ…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj