National
In Pakistan ministers get more salary than the Primeminister | पाकिस्तान में PM से ज्यादा सैलरी पाते है मंत्री, जानिए सबसे अधिक किसे मिलती है तनख्वाह
Published: Oct 01, 2023 08:50:16 pm
Pakistan Primeminister salary: आज हम आपको बताएंगे कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी सैलर मिलती है? मिलती है तो कितनी और क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री से ज्यादा सैलरी पाते हैं।
भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी सरकार चलाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती हैं। वहां पर भी भारत की तरह ही 5 साल तक देश चलाने के लिए आम चुनाव होता है। और जो दल चुनाव जीतता है उसका नेता प्रधानमंत्री बनता हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी सैलर मिलती है? मिलती है तो कितनी और क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री से ज्यादा सैलरी पाते हैं।