पाली में रात में दर्शन के लिए जा रहे थे, कार के सामने आ गई ऐसी चीज, आवाज हो गई बंद, फटी रह गई आंखें

Last Updated:March 26, 2025, 13:51 IST
Pali Rajasthan News: सादड़ी क्षेत्र में कार सवार लोगों के सामने भालू आने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें परशुराम महादेव के दर्शन के लिए कुछ लोग गाड़ी में जा रहे थे, जिनके सामने अचानक दो भालू आ गए. …और पढ़ेंX
कार के आगे अचानक आए दो भालू
हाइलाइट्स
पाली में कार के सामने अचानक दो भालू आ गएवीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयावन विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी
पाली:- रात के अंधेरे में आप कही जा रहे हो और अचानक से आपके सामने भालू आ जाए, तो आपकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी. ऐसा ही नजारा पाली जिले में आने वाले सादड़ी क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पर परशुराम महादेव के दर्शन के लिए जा रहे गाड़ी में बैठे लोगों के सामने अचानक दो भालू आ गए. कार चालक पहले तो भालू को अचानक इस तरह देखकर डर से गए, मगर बाद में उन्होंने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वन विभाग ने लोगों को दी सलाहवहीं, भालू की वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में इनसे दूरी बनाए रखने के साथ सावधानी बरतने की सलाह भी दी है. ऐसे में अगर आप भी परशुराम महादेव दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो थोड़ा सावधान जरूर रहें. यह वायरल वीडियो परशुराम कुंडधाम के पास का बताया जा रहा है.
गर्मी बढ़ने के साथ ही शुरू हुई वन्यजीवों की चहलकदमीबता दें, राजस्थान के पाली जिले के सादड़ी-कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य से गुजरने वाली सड़कों पर इन दिनों गर्मी बढ़ने से, वन्यजीवों की चहलकदमी शुरू हो गई है और इसी क्रम में परशुराम महादेव दर्शन के लिए जाते वक्त अरण्य सरहद सड़क पर दो भालू एक साथ नजर आ गए. जिनकी वीडियो कार में सवार युवकों ने अपने मोबाइल में कैद की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
भालू के हमले से महिला की जा चुकी जान आपको बता दें, कि भालू के हमले के कई मामले पाली जिले में पहले भी सामने आ चुके हैं. चार महीने पहले ही वर्ष 2024 के दिसंबर में एक मामला सामने आया था, जिसमें महिला पर भालू ने इस तरह हमला किया था कि उसकी मौत हो गई थी. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे मामलों में सावधानी बरतने की सलाह दी है.
First Published :
March 26, 2025, 13:51 IST
homerajasthan
रात में दर्शन के लिए जा रहे थे.. कार के सामने आ गई ऐसी चीज…. फटी रह गई आंखें