In Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana first time you will get Rs 5 thousand and for the second time 6000 – News18 हिंदी

नीरज कुमार/बेगूसराय. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. अब इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलनी शुरु हो गया है. शुरुआत के दिनों में इस योजना का लाभ केवल महिला को केवल बच्चे के जन्म के आधार पर मिलता है, लेकिन अब इस योजना का लाभ दूसरा बच्चा (लड़की) होने पर भी मिलेगी. अगर बात बेगूसराय जिले की हो तो कई इस योजना का लाभ लेने से कई महिलाएं वंचित रह जाती है. खासकर ग्रामीण इलाकों में योजना की जानकारी नहीं होने की वजह से जरूरतमंद महिलाओं तक यह योजना नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में आज हम आपको योजना की पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं.
बेगूसराय सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है. सभी हेल्थ मैनेजर के ऊपर इसकी जानकारी होने की बात कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. इस वजह से योजनाएं जरूरतमंद महिलाओं तक नहीं पहुंच पा रही है.
यह भी पढ़ें- रंजीत और इन तोतों की दोस्ती को देख… भूल जाएंगे आरिफ-सारस को, घर को बनाया दिया पक्षी हाउस, देखें Video
दूसरी बार मां बनने पर मिलेंगे 6 हज़ार
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ आप अपनी नज़दीकी आशा कर्मियों से मिलकर ले सकते हैं. आवेदन करने की न्यूनतम आयु 19 साल है. पात्र महिलाओं को योजना का लाभ गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण कराने के बाद एक बार प्रसव की जांच करेंगे तो ₹3 हजार की राशि मिलेगी. वहीं, नवजात शिशु के जन्म पंजीकरण कराने पर ₹2 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसी इसी योजना में दूसरी बार मां बनने के बाद कन्या शिशु जन्म लेगी तो ₹6 हज़ार एक किस्त में ही राशि दी जाएगी. ज्ञात हो कि पहले इस योजना का लाभ नहीं मिलता था.
ऐसे लें योजना का लाभ
अगर आपके वार्षिक परिवार की आए 8 लाख रुपए से कम बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना का कार्ड होगा तो आप इस योजना के पात्र लाभ ले सकते हैं. इस योजना का लाभ आप घर बैठे ऑनलाइन Pmmvy.nic.in या फिर अपने आंगनबाड़ी केंद्र से लाभ प्राप्त कर सकते हैं .
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Health, Local18
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 20:29 IST