राजस्थान CET एग्जाम में स्टूडेंट नहीं टीचर हुए एब्सेंट, एक-दो नहीं बल्कि पूरे 250, डीईओ ने लिया कड़ा एक्शन
जयपुरः राजस्थान में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी. यहां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीईटी सेकंडरी स्तर की परीक्षा में ड्यूटी लगने के बावजूद 250 से ज्यादा टीचर अनुपस्थित रहे. शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे. मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा अधिकारी जयपुर तुरंत एक्शन लिया और इन सभी शिक्षकों के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया.
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, इन सभी शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर बतौर पर्यवेक्षक लगाई गई थी, लेकिन यह परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे. जिसकी वजह से सभी अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके आगे भी कार्रवाई की जाएगी. इस बार जयपुर में 150 परीक्षा सेंटर बनाए गये थे. जिन पर अभ्यर्थियों ने एक्साम दिया. पहली पारी में जयपुर में 76.21 फीसदी और 72.73 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan CET 2024 : राजस्थान सीईटी परीक्षा कल से, उम्मीदवारों को मिली ये बड़ी छूट, पढ़ लें दिशानिर्देश
कैसा है परीक्षा का इंतजामबता दें कि, राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकेंडरी परीक्षा कराई जा रही है. इसका आयोजन 22 से 24 अक्टूबर तक किया जा रहा है. 12वीं स्तर की CET परीक्षा में छात्रों की कई सुविधाऐं दी जा रही हैं. ऐसे में उन्हें एग्जाम सेंटर पर फुल बाजू की कमीज और टीशर्ट पहनने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा पैरों में सिर्फ चप्पल पहनने को कहा गया है. यानी जूते पहनकर प्रवेश करना प्रतिबंधित है. अभ्यर्थियों की निर्देश दिये गये हैं कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं. पासपोर्ट साइज फोटो एक महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए. विशेष परिस्थिति के लिए पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जरूरत पड़ सकती है.
5 दिन के लिये बस ट्रैवल फ्रीपरीक्षा के दौरान सरकार की तरफ से अभ्यर्थियों के लिये बड़ी राहत दी गई है. सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिये पांच दिनों तक रोड बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है. ऐसे में परीक्षा से 2 दिन पहले यानी 20 अक्टूबर से लेकर परीक्षा के दो दिन बाद 26 अक्टूबर तक छात्र मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. छात्र राजस्थान के किसी भी जिले में सरकारी बसों में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 09:41 IST