राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, घर से बाहर निकले तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, गाइडलाइन जारी

Last Updated:April 13, 2025, 12:33 IST
Wave Guideline:वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मुकेश लोरा ने बताया कि लू-तापघात का सबसे अधिक असर कुपोषित बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व श्रमिकों पर होता है. ऐसे में इन्हें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तेज धूप में ज…और पढ़ें
तेज हीटवेव को लेकर गाइडलाइन जारी
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, ऐसे में अब आगामी दिनों में तेज गर्मी और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लू-तापघात से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है. वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मुकेश लोरा ने बताया कि अत्यधिक गर्मी में अधिक प्यास लगना, सिरदर्द, सिर चकराना, त्वचा का सूखना, पसीना बंद होना, शरीर का तापमान 105 डिग्री फारेनहाइट या अधिक होना, जी मचलाना व बेहोशी जैसी स्थिति लू-तापघात के प्रमुख लक्षण हैं.
तेज गर्मी और हीटवेव को भी सीकर के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों को एक वार्ड लू से प्रभावित रोगियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कूलर, पंखे, शुद्ध ठंडा पेयजल, ओआरएस व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के के निर्देश भी दिए गए हैं. चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ को सतर्क रहने को कहा गया है. ऐसे में अस्पतालों में अगर तेज गर्मी के कारण बेहोश या हिट वेव से पीड़ित व्यक्ति हॉस्पिटल में आता है तो उसका तुरंत इलाज करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
वृद्ध, महिलाएं, बच्चे व श्रमिक रहें सावधानवरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मुकेश लोरा ने बताया कि लू-तापघात का सबसे अधिक असर कुपोषित बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं व श्रमिकों पर होता है. ऐसे में इन्हें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तेज धूप में जाने से बचना चाहिए. यदि बाहर जाना जरूरी हो तो ताजा भोजन कर और ठंडे पानी का सेवन कर निकलें. बाहर निकलते समय छाते का प्रयोग करें या सिर और बदन को ढक कर रखें. थोड़े-थोड़े अंतराल पर ठंडा पानी, छाछ, नींबू पानी व ताजे फलों के रस का सेवन लाभदायक है.
इन बातों का रखें ध्यान नर्सिंग अधिकारी मुकेश लोरा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति लू से प्रभावित हो जाए तो उसे तुरंत ठंडी व छायादार जगह लिटाएं, गीले कपड़े से शरीर को पोंछें और ढीले कपड़े पहनाएं. उसे ठंडा पेय दें और तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाएं. इसके अलावा जब तक इलाज की प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक पीड़ित के शरीर को गीले कपड़े से पहुंचने रहे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 12:33 IST
homerajasthan
राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, घर से बाहर निकले तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान