In Rajasthan, it is raining heavily at some places and scattered at others, there are chances of rain in these districts today, monsoon will be active again in the first week of August

जयपुर. राजस्थान में कई जिलों में मूसलाधार बारिश तो कई जगह छितराई बारिश हुई. राजधानी जयपुर में छाए बादलों के बीच दिन में धूप खिली तो कई जिलों ने बूंदाबांदी दर्ज हुई. प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 190.07 एमएम औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश 194.3 एमएम से दो प्रतिशत कम है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कोटड़ी में 127 एमएम और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर के कोलायत में 55 एमएम हुई है.
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तामपान 41.6 डिग्री श्रीगंगानगर और सबसे कम 31 डिग्री भी श्रीगंगानगर में ही दर्ज किया गया.
पांच से सात दिन बारिश की संभावनामौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है तथा उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और कोटा से गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से सात दिन तक बारिश की संभावना है. कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने और बारिश होने की संभावना है.
अगले तीन दिनों में इन जिलों में बारिश का यलो अलर्टमौसम विभाग के अनुसार आज बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर और पाली में बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा 30 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में और 31 जुलाई को बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में यलो अलर्ट है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 09:15 IST