राजस्थान में नौकरी की बहार! 52 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 14:25 IST
Rajasthan Staff Selection Board Vacancy: राजस्थान में नौकरी की बहाल आने वाली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड चतुर्थ श्रेणी के 52,543 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 21 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा…और पढ़ें
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड
हाइलाइट्स
राजस्थान में 52,543 पदों पर भर्ती होगी.आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से 19 अप्रैल तक चलेगी.परीक्षा 18 से 21 सितंबर तक आयोजित होगी.
नागौर. राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां नौकरी की बहार आने वाली है. दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी के 52,453 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें सबसे अधिक पद अकेले शिक्षा विभाग के हैं. इन पदों में शिक्षा विभाग के 22,549 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए अगले महीने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल रहेगी. इसके बाद बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा.
18 से 21 सितंबर के बीच होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है, परीक्षा 18 से 21 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इस भर्ती का सिलेबस भी जारी हो चुका है. सिलेबस को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थियों में नाराजगी है. उन्होंने इस भर्ती के सिलेबस में राजस्थान के जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग उठाई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अभियान चला रखा है. दो घंटे तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा 200 अंकों के होंगे. वहीं इसमें 120 सवाल पूछे जाएंगे. इन 120 में से अनुमानित सवालों की संख्या के हिसाब से सामान्य हिंदी के 30 सवाल, अंग्रेजी के 15 सवाल, सामान्य गणित के 25 सवाल और सामान्य ज्ञान के 50 सवाल होंगे.
शिक्षा विभाग में भी होगी बहाली
बता दें कि सामान्य ज्ञान के 50 सवालों में से भूगोल के 10, सामान्य विज्ञान के 5, सम सामयिक ज्ञान के 10, बेसिक कंप्यूटर के 5 सवाल, राजस्थान के इतिहास, कला, संस्कृति के 10 सवाल और भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्था के 10 सवाल होंगे. यानी राजस्थान के जीके को लेकर 120 में से मात्र 20 सवाल होंगे, जो करीब 17 फीसदी होता है. वहीं शिक्षा विभाग में वर्तमान में 27,714 पद स्वीकृत हैं. इनमें से केवल 5,133 पद ही भरे हुए हैं. विभाग में वर्तमान में 22,581 पद खाली पड़े हैं. इस भर्ती में विभाग के 22,549 पद शामिल हैं. ऐसे में इस भर्ती के बाद शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के करीब-करीब सभी पद भर जाएंगे.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 14:25 IST
homecareer
राजस्थान में 52 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, नोट कर लें आवेदन की तिथि