राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार.

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है. तेज गर्मी की वजह से लोगों का दिन के वक्त घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इसलिए, मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी हीट वेव से बचाव को लेकर अलर्ट और गाइडलाइन जारी की जा रही है. राज्य के बाड़मेर और जैसलमेर में भयंकर तप देने वाली गर्मी पड़ रही है. यहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. इन जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी अप्रैल के महीने में ही मई और जून जुलाई जैसी भयंकर गर्मी पड़ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. इसके चकते राज्य में अनेक स्थानों पर उष्ण लहर से अति उष्ण लहर दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्री गंगानगर एवं चूरू में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 07 से 28 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, अलवर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 43.5 डिग्री, सीकर में 41.5 डिग्री, कोटा में 45.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.2 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, जोधपुर में 42.8 डिग्री, बीकानेर में 43.8 डिग्री, चूरू में 45.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 45.4 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 29.0 डिग्री, अलवर में 24.8 डिग्री, जयपुर में 28.0 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 31.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.0 डिग्री, बाड़मेर 28.3 डिग्री, जैसलमेर में 26.1 डिग्री, जोधपुर में 27.3 डिग्री, बीकानेर में 28.0 डिग्री, चूरू में 26.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.8 डिग्री और माउंट आबू में 22.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमनन्यनतम तापमानजयपुर43.5कोटा45.1चित्तौड़गढ़45.2बाड़मेर44.4श्रीगंगानगर45.4चुरू45.4
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आगामी 48 घंटे में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं धूल भरी आंधी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके बाद आज की बात करें तो अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा जोधपुर बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की जाएगी. इसके अलावा 20 अप्रैल से राज्य में हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर ने आज बारां, झालावाड़, कोटा, बीकानेर और श्री गंगानगर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.