राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट से रैगिंग, मारपीट कर मोबाइल छीना:छात्र नेताओं पर आरोप, दूसरा पक्ष बोला- वो ABVP का कार्यकर्ता, हमारे साथी को पीटा

निराला समाज टीम जयपुर।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के साथ रैगिंग की गई। स्टूडेंट्स ने पहले पीड़ित का मोबाइल छीना। फिर गाली-गलौच और मारपीट करने लगे। पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिचित सीनियर को दी। इसके बाद गांधी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई गई। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी बीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट पर मारपीट और गाली-गलौच करने का केस दर्ज करवाया है। बीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को एबीवीपी का कार्यकर्ता बताया।
गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया- धौलपुर के रहने वाले स्टूडेंट ने मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया- वह बीए फर्स्ट ईयर राजनीति विज्ञान का छात्र है। 7 अगस्त को अजमेर से आए दोस्त राघवेंद्र को राजस्थान विश्वविद्यालय दिखा रहा था।
शाम करीब 4 बजे दोस्त के साथ स्कूटी लेकर विवेकानंद हॉस्टल की तरफ खुलने वाले गेट पर पहुंचा था। यहां राहुल महला, महेश चौधरी, मोहित यादव और उनके साथी छात्र नेता स्कॉर्पियो कार लेकर आए। दोनों को कुचलने की स्टाइल दिखाते हुए कार दौड़ा कर ले आए। फिर सामने लाकर अचानक ब्रेक लगाए। इसके बाद आरोपियों ने रैगिंग शुरू कर दी है। आरोपियों ने उसके मोबाइल छीन लिए और अपशब्द कहे।
पीड़ित छात्र ने अपने दोस्त और खुद के साथ हुए इस रवैये को लेकर अपने सीनियर को जानकारी दी। इसके बाद शाम को पीड़ित गांधी नगर थाने पहुंचा। गांधी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष ने भी केस दर्ज करवाया
वहीं, एफआईआर होने के बाद राहुल महला ने भी बीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट और उसके साथी पर मारपीट, गाली-गलौच करने, अपशब्द कहने सहित अन्य आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। राहुल महला ने रिपोर्ट में बताया- स्टूडेंट एबीवीवी का कार्यकर्ता है। एनएसयूआई संगठन की विश्वविद्यालय में बैठक चल रही थी। उसने बैठक के विडियो बना लिए। हमारे एक साथी के साथ मारपीट और गाली-गलौच की। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।