In Rajasthan villages: no specialty-super specialty Gajendra Singh | राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं खूब बढ़ीं, मगर गांवों में आज भी स्पेशियलिटी-सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं नहीं : गजेन्द्र सिंह
जयपुरPublished: Jan 15, 2024 12:35:36 pm
कांग्रेस सरकार की योजनाओं की कर रहे समीक्षा, खामियां दूर कर जनता के लिए बनाएंगे अधिक उपयोगी
राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं तो खूब बढ़ीं, लेकिन आज भी गांवों और कस्बों में स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का अभाव है। जिसके कारण मरीजों को बड़े शहरों के अस्पतालों में आना पड़ रहा है। यह कहना है कि प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का। विभाग का कार्यभार संभालने के बाद इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री विभाग की बैठकें लेकर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार का रूख केन्द्र की योजनाओं के प्रति नकारात्मक रहा। लेकिन अब भाजपा सरकार दुर्भावना पूर्वक राज्य की किसी भी जनकल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी, बल्कि उनकी समीक्षा कर खामियों को दूर करेगी।