Senuran Muthusamy Heartfelt Journey: मुझे नहीं पता था कि…सेनुरन मुथुसामी भारत में शतक जड़ने के बाद हुए इमोशनल

Last Updated:November 23, 2025, 21:16 IST
Senuran Muthusamy Heartfelt Journey: सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सेनुरन ने भारत में डेब्यू में मुश्किलों से लेकर भारत के खिलाफ मैच में 109 रन बनाने तक के अपने सफर के बारे में बताया, जिससे टेस्ट में उनकी शानदार वापसी हुई.
सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़ने के बाद तोड़ी चुप्पी.
नई दिल्ली. सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद बताया है कि कैसे 2019 में भारत में डेब्यू करने के बाद वह ‘गुमनामी’में चले गए थे और लगभग मान लिया था कि वह फिर कभी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. लेकिन फिर उसी देश में वापसी की और भारत के खिलाफ मैच में एक अहम पारी खेली. मुथुसामी के लिए जिंदगी का एक पूरा चक्कर लग गया है. 2019 में भारत में एक मुश्किल डेब्यू सीरीज में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए. उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है और उन्हें शक था कि वह फिर कभी भारत में खेल पाएंगे. 2019 की पदार्पण सीरीज के बाद उन्हें तीसरा टेस्ट खेलने के लिए चार साल इंतजार करना पड़ा और इस बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत की. उनके पूर्वज तमिलनाडु के नागपट्टिनम से आते हैं और हालांकि वह स्वयं कभी वहां नहीं गए. हालांकि उनकी मां और मौसियों ने अपने पुश्तैनी शहर का दौरा किया है.
साल 2025 में सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) ने सबकॉन्टिनेंट चैलेंज को अनलॉक कर दिया. पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन के बाद पहले टेस्ट में 11 विकेट लेने और दूसरे में नाबाद 89 रन बनाने के बाद वह अब भारत के खिलाफ गेम बदलने वाली 109 रन की पारी के साथ अपने करियर के सबसे अच्छे दिन का आनंद ले रहे हैं. मुथुसामी ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मेरा सफर यूनिक रहा है. 2019 में भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट का स्वाद चखा. यहां डेब्यू किया. थोड़ा पीछे गुमनामी में चला गया. जैसा कि आप कहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ. खासकर 2019 के बाद जब मुझे यकीन नहीं था कि मैं फिर कभी टेस्ट खेल पाऊंगा या नहीं और वह सीरीज हारने के बाद भारत में तो बिल्कुल नहीं. इसलिए मैं घर पर मिले सपोर्ट के लिए मेरे करीबी लोगों, कोच, यहां के सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ियों, मेरे परिवार, मेरे दोस्तों का शुक्रगुजार हूं,’
सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़ने के बाद तोड़ी चुप्पी.
‘पहली पारी में ऐसा परफॉर्मेंस देना एक शानदार अनुभव है’साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर ने स्पोर्ट्स साइंटिस्ट चेरिल काल्डर के साथ भी काम किया है और इससे भी उनकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली है. मुथुसामी ने कहा, ‘हां, यह शानदार है. खासकर 2019 में भारत आने के बाद और हम सीरीज बहुत बुरी तरह हार गए थे. तो हां, मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में वापस आ गया हूं और मैं नेशनल सेट-अप में वापस आने में कामयाब रहा हूं.मैं भारत में होने के मौके के लिए शुक्रगुजार हूं. पहली इनिंग्स में ऐसा परफॉर्मेंस देना एक शानदार अनुभव है.’
मुथुसामी ये कारनामा करने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी बनेमुथुसामी ने 206 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाए. वे भारत के खिलाफ नंबर सात या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी बैटर बन गए हैं. उनसे पहले क्विंटन डी कॉक (111, विशाखापत्तनम, 2019) और लांस क्लूजनर (102*, केप टाउन, 1997) ने ये कारनामा किया था. साथ ही यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट इनिंग में नंबर सात या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो बैट्समैन ने पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 21:12 IST
homecricket
मुझे नहीं पता था कि…सेनुरन मुथुसामी भारत में शतक जड़ने के बाद हुए इमोशनल



