सावन में खेसारी लाल यादव के बोल बम गाने का धमाल, ‘पिया ड्राइवर हो’ को देखते ही देखते मिले 33 मिलियन व्यूज

Last Updated:July 25, 2025, 22:47 IST
Khesari Lal Yadav Bol Bum Song Piya Driver Ho: खेसारी लाल यादव के बोल बम गाने ‘पिया ड्राइवर हो’ को सावन के महीने में खूब सुना जा रहा है. इस गाने को 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.खेसारी लाल यादव के बोल बम गाने को मिले करोड़ों व्यूज.
हाइलाइट्स
खेसारी लाल यादव का गाना ‘पिया ड्राइवर हो’ हिट हुआ.’पिया ड्राइवर हो’ को 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.सावन में खेसारी का बोल बम गाना खूब सुना जा रहा है.मुंबई.Khesari Lal Yadav Bol Bum Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने बनते हैं. यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्सर कोई न कोई भोजपुरी गाना रहता है. बीते कुछ दिनों से यूट्यूब म्यूजिक पर भोजपुरी गाने टॉप ट्रेंड में शामिल हैं. बीते कई दिनों खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और कई भोजपुरी सिंगर के बोल बम यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल रहे हैं. सावन का महीना जो चल रहा है. इस बीच, खेसारी लाल यादव एक गाना खूब सुना जा रहा है. इस बोल बम गाने का नाम ‘प्रिया ड्राइवर हो’ है.
लगभग 8 साल पहले आया इस गाने को खेसारी लाल यदाव ने गाया है. इसमें वह परफॉर्म भी करते हुए नजर आ रहे हैं. कांवड़ यात्रा पर फिल्माए गए इस गाने में खेसारी लाल यादव पूरी तरह से शिव भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. खेसारी इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव का हिट बोल बम गानाः-
‘पिया ड्राइवर हो’ गाने को मिले 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज
साल 2017 के सावन में रिलीज हुए इस गाने को एंजेल म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया था. ‘प्रिया ड्राइवर हो’ गाने को यूट्यूब पर 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना जबसे रिलीज हुआ है, तबसे हर सावन में बहुत बजाया जाता है. गाने को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
homeentertainment
सावन में खेसारी के बोल बम गाने का धमाल, ‘पिया ड्राइवर हो’ मिले 33 मिलियन व्यूज