Patwari Caught Red-Handed in Kota Bribery Case

Last Updated:October 15, 2025, 14:07 IST
Kota ACB Action: कोटा एसीबी ने खातौली उप तहसील के पटवारी प्रधान चौधरी को मिठाई के डब्बे में 45 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पटवारी ने यह राशि जमीन की पैमाइश और तरमीम कराने के एवज में मांगी थी. कुल रिश्वत की मांग 50 हजार रुपए थी. एसीबी स्पेशल यूनिट के एडिशनल एसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई.
ख़बरें फटाफट
Kota ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा की स्पेशल यूनिट ने खातौली उप तहसील में कार्यरत पटवारी प्रधान चौधरी को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पटवारी ने यह अवैध राशि एक परिवादी से उसकी जमीन की पैमाइश (नाप-जोख) और तरमीम (रिकॉर्ड में सुधार/संशोधन) कराने के बहाने मांग रखी थी.
एसीबी की इस त्वरित और गोपनीय कार्रवाई से राजस्व विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. एसीबी स्पेशल यूनिट के एडिशनल एसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि पटवारी प्रधान चौधरी के खिलाफ परिवादी से रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद टीम ने गोपनीय तरीके से ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई.
योजना के तहत, पटवारी ने परिवादी से रिश्वत की राशि ₹45,000 एक मिठाई के डब्बे में रखकर देने को कहा. जैसे ही पटवारी ने यह राशि मिठाई के डब्बे में रखी और उसे स्वीकार किया, एसीबी टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पटवारी को रिश्वत की राशि के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिससे उसके पास बचने का कोई मौका नहीं रहा.
आरोप और कार्रवाई: 50 हजार की थी कुल मांग
एडिशनल एसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि आरोपित पटवारी मूल रूप से जयपुर का निवासी है. प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि पटवारी प्रधान चौधरी ने परिवादी से कुल ₹50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
इस दौरान उसने ₹5000 की राशि तुरंत ले ली थी.
शेष ₹45,000 की राशि वह अब ले रहा था, जिसके लिए उसने परिवादी को मिठाई के डब्बे का इस्तेमाल करने को कहा था.
मुकुल शर्मा ने कहा कि शेष राशि पहले लेने की बात कहकर पटवारी परिवादी को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा था.
जांच जारीएडिशनल एसपी मुकुल शर्मा ने स्पष्ट किया कि मामले में यह भी जांच की जा रही है कि पटवारी प्रधान चौधरी के साथ इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन लोग संलिप्त थे. एसीबी टीम अब पटवारी के बैंक खातों, लॉकर और अन्य संपत्तियों की छानबीन करेगी.
उन्होंने कहा कि कार्रवाई जारी है और मामले की विस्तृत छानबीन के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का यह एक्शन राजस्व विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 14:07 IST
homerajasthan
Kota: मिठाई के डब्बे में 45 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार