Rajasthan
गर्मियों में रंग-बिरंगे फूलों से भर जाएगा गार्डन, बस लगा लें ये 5 खास पौधे, कड़ी धूप में भी बिखेरते रहेंगे महक

01
जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम चरम पर पहुंचता है, वैसे-वैसे हरियाली और फूलों की ताजगी की कमी महसूस होने लगती है. लेकिन कुछ ऐसे फूलों वाले पौधे हैं, जो तेज धूप और गर्मी के बावजूद भी न सिर्फ जीवित रहते हैं, बल्कि बगिया को रंग-बिरंगी बहार से भर देते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके गार्डन में गर्मियों में भी सुंदर फूल खिले रहें, तो इन पौधों को जरूर लगाएं.