गर्मियों में डिहाइड्रेशन का सता रहा है डर, डाइट में शामिल कर लें ये सब्जी, त्वचा भी सर्नबर्न से रहेंगे सुरक्षित

Last Updated:March 15, 2025, 16:05 IST
Cucumber Eating Benefits in Summer: खीरा कम कैलोरी और हाई फाइबर वाला खाद्य पदार्थ है, जिससे पेट भरा रहता है और वजन बढ़ने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा खीरे में पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो ह…और पढ़ेंX
यह शरीर को ठंडा रखने और हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है.
हाइलाइट्स
खीरा खाने से डिहाइड्रेशन से बचाव होता है.खीरे में 95% पानी, कम कैलोरी और हाई फाइबर होता है.खीरा त्वचा को निखारता और सनबर्न से राहत देता है.
जयपुर. गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की सबसे अधिक समस्या रहती है. यह शरीर में पानी की कमी के कारण होता है. ऐसे में शरीर को गर्मी से बचने और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए खीरा सबसे फायदेमंद सब्जी है. यह अपने ताजगी भरे स्वाद और स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है. यह मुख्य रूप से पानी से भरपूर होता है और शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि खीरे में लगभग 95% पानी होता है, जो शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा कैलोरी कम और फाइबर अधिक होने के कारण यह वजन कम करने में सहायक होता है. इसे सलाद के रूप में कच्चा अधिक खाया और पसंद किया जाता है. इसके अलावा रायते में डालकर भी खाया जा सकता है. वहीं, खीरे का जूस बनाकर पी सकते हैं. इसे त्वचा पर लगाने से ताजगी और नमी बनी रहती है.
गर्मी में खीरा खाने के फायदे
गर्मी में खीरा खाने के कई फायदे हैं, क्योंकि यह शरीर को ठंडा रखने और हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है. यह गर्मी से होने वाली परेशानियों, जैसे हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव करता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि खीरा फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन में सहायता करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से बचाता है. इसके अलावा खीरे में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन C होते हैं, जो त्वचा को ताजगी और नमी प्रदान करते हैं. खीरा खाने से त्वचा में निखार आता है और सनबर्न से भी राहत मिलती है.
वजन कम करने में मददगार
डॉक्टर के अनुसार, खीरा कम कैलोरी और हाई फाइबर वाला खाद्य पदार्थ है, जिससे पेट भरा रहता है और वजन बढ़ने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा खीरे में पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक होता है. इसमें विटामिन K और कैल्शियम होते हैं, जो हड्डियों की मजबूती में मदद करते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव करते हैं. इसके अलावा खीरा शरीर से टॉक्सिन्स (विषैले तत्व) को बाहर निकालने में मदद करता है और किडनी को स्वस्थ बनाए रखता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 16:03 IST
homelifestyle
डिहाइड्रेशन से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये सब्जी, बीपी भी रहेगा कंट्रोल
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.