गर्मियों में दो महीने ही आता है ये फल… नहीं होने देता बॉडी में पानी की कमी…किडनी की समस्या में है फायदेमंद

Last Updated:April 07, 2025, 15:49 IST
Kharbuja Ke Fayde: गर्मी के सीजन में कुछ महीने आने वाले खरबूजे के काफी फायदे होते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार इसे खाने से शरीर में पानी की कमी तो दूर होती ही है, साथ ही इसमें पाए जाने वाले मिनरल्स, विटामिन…और पढ़ेंX
खरबूज के फायदे
हाइलाइट्स
खरबूजा खाने से शरीर में पानी की कमी दूर होती हैखरबूजा किडनी और कब्ज की समस्या में फायदेमंद हैखरबूजा का सीजन होली के बाद से दीपावली तक रहता है
बीकानेर: गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसको दूर करने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे फल के बारे में बताने वाले हैं, जो गर्मियों में आता है. इसके सेवन से पानी की कमी तो दूर होती ही है, साथ ही ये कई बीमारियों में भी फायदेमंद है. आयुर्वेदिक डॉक्टर अमित कुमार गहलोत के अनुसार इसमें ढे़र सारे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को गंभीर बीमारियों से बचाने में सक्षम हैं, तो चलिए जानते हैं बीकानेर के देशी फल और गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खरबूजा के फायदों के बारे में और ये कब तक बाजार में मिलता है.
इन बीमारियों में है फायदेमंदआयुर्वेदिक डॉक्टर अमित कुमार गहलोत ने बताया कि खरबूजा खाने से कई तरह के फायदे होते हैं. इसे खाने से शरीर में ठंडक रहती है और यह पानी की कमी को भी दूर करता है. खरबूजे में ढेर सारे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. साथ ही, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C भी होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह किडनी की और कब्ज की समस्या को भी दूर करता है.
दो महीने ही होती है खेतीवहीं इसके बारे में दुकानदार मनु लाल ने बताया, कि खरबूजा होली के बाद आना शुरू होता है. इसका सीजन दीपावली से पहले करीब 5 से 6 महीने तक रहता है. हालांकि इसकी खेती दो महीने तक ही होती है. फिलहाल यह बाजार में 20 से 40 रुपए किलो बेचा जा रहा है. इस फल की खेती बीकानेर तथा राजस्थान के कई शहरों में होती है. अभी बाजार में यह बीकानेर के आस पास के गावों से आ रहा है. आगे दुकानदार ने बाजार, कि खरबूजा की दो वैरायटी आई हुई हैं. इन दोनों की ही बीकानेर के आस पास के इलाकों में खेती हो रही है. इन खरबूजों की बीकानेर सहित राजस्थान के कई शहरों में सप्लाई की जाती है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 15:49 IST
homelifestyle
गर्मियों में दो महीने ही आता है ये फल, नहीं होने देता बॉडी में पानी की कमी
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.