गर्मियों में उदयपुर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाना होगा आसान, रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेन

उदयपुर:- गर्मियों की छुट्टी के दौरान माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष साप्ताहिक रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत उदयपुर सिटी – श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, रेलवे अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है. तो चलिए जानते हैं इन ट्रेनों का क्या रहेगा शेड्यूल
उदयपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेनआपको बता दें, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उदयपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह गाड़ी संख्या 09603 उदयपुर सिटी से 9 अप्रैल 2025 से 25 जून 2025 तक प्रत्येक बुधवार को रात 01:50 बजे चलकर अगले दिन 06:35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09604 कटरा से 10 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 13:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहरावयह ट्रेन मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और जम्मू तवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी और इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिसमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर, 4 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार शामिल हैं.
अन्य स्पेशल ट्रेनेंइसके अलावा गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अन्य रूटों पर भी विशेष ट्रेनें चलाई हैं जिनमें, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रति शनिवार एवं रविवार को व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रति गुरुवार एवं शुक्रवार को, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल प्रति मंगलवार एवं गुरुवार को व मदार (अजमेर)-रांची स्पेशल प्रति रविवार एवं सोमवार को चलेंगी. वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी, विशेष रूप से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी.