In summers water from earthen pot keeps heart cool supply Gujarat

Last Updated:April 17, 2025, 13:40 IST
झुंझुनू में इन दिनों गुजरात से आए डिजानदार नाल लगे हुए मटकों की बहुत ज्यादा डिमांड है. झुंझुनू शहर के अलावा अन्य प्रमुख सड़कों पर सड़क के किनारे दुकानदारों ने मटके और मिट्टी से बनी पानी की बोतलों के अलावा मिट्ट…और पढ़ेंX
कलेजे को ठंडा रखता है मटके का पानी,
हाइलाइट्स
गर्मियों में मटके का पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.वोकल फॉर लोकल से मटकों की डिमांड बढ़ी.झुंझुनूं में गुजराती मटकों की ज्यादा मांग.
झुंझुनूं:- गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और इस समय सेहत को ठंडा रखने के लिए ठंडे पानी की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है. फ्रिज का पानी भी इस समय काफी ज्यादा उपयोग में लिया जाता है. लेकिन हर समय फ्रिज का पानी मिलना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में मिट्टी से बने बर्तनों की डिमांड भी काफी बढ़ी है. झुंझुनू में इन दिनों गुजरात से आए डिजानदार नाल लगे हुए मटकों की बहुत ज्यादा डिमांड है. झुंझुनू शहर के अलावा अन्य प्रमुख सड़कों पर सड़क के किनारे दुकानदारों ने मटके और मिट्टी से बनी पानी की बोतलों के अलावा मिट्टी के अन्य सामान की दुकानें सजा रखी हैं.
वोकल फॉर लोकल का दिख रहा असरझुंझुनूं शहर में मटके बेचने वाले ने लोकल 18 को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान के बाद मटकों की डिमांड बढी है. वहीं कोरोना के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हो गए हैं. मिट्टी से बने मटकों से कोई बीमारी नहीं होती और यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. इसके चलते अब बड़े-बड़े घरों में भी मिट्टी से बने पानी के मटके उपयोग होते हैं.
सुंदर डिजाइन और आकर्षकगुजराती मटकों में ना केवल नल लगी रहती है, बल्कि वो सुंदर डिजाइन और पेंटिंग से आकर्षक भी लगते हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान से ज्यादा गुजराती मटकों और पानी की बोतलों की डिमांड हरियाणा में है. खाटूश्यामजी, सालासर, राणी सती दादी, शाकंभरी मैया, जीण माता आदि धार्मिक स्थलों पर आने वाले हरियाणा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में झुंझुनूं से इस तरह के मटके खरीद रहे हैं.
एक आंकलन के अनुसार, झुंझुनूं में बिकने वाले 70 फीसदी मटके समेत मिट्टी से बने बर्तन हरियाणा के लोग खरीद रहे हैं. वहीं 30 प्रतिशत लोकल के लोग खरीदते हैं. इन मटकों की कीमत साइज के हिसाब से है. छोटा मटका 80 रुपये से शुरू होकर 250 रुपए तक मिल जाता है. इसके अलावा भी बहुत से मिट्टी के बर्तन इनके पास मिल जायेंगे.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 13:40 IST
homerajasthan
गर्मियों में गरीबों का देसी फ्रिज है ये चीज! सीधी गुजरात से होती है सप्लाई