16वें ओवर में क्रुणाल पंड्या हो जाते आउट अगर… समझिए कैसे दिल्ली के हाथ से फिसला मैच, ये रहा टर्निंग पाइंट

Last Updated:April 28, 2025, 06:01 IST
क्रुणाल पंड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के मांद में घुसकर उनसे मैच छीन लिया. आरसीबी की ओर से खेल रहे क्रुणाल ने नाबाद 73 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. क्रुणाल को दिल्ली पहले आउट कर सकती थी लेकिन उसक…और पढ़ें
आरसीबी बनाम डीसी मैच के टर्निंग प्वॉइंट.
हाइलाइट्स
आरसीबी के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या ने दिल्ली से जीत छीन ली पंड्या को 16वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने जीवनदान दिया क्रुणाल पंड्या-विराट कोहली ने आरसीबी के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में घुसकर हरा दिया. आरसीबी की जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे. जिन्होंने अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलटा. क्रुणाल ने 32 गेंदों पर अपना अधर्शतक पूरा किया और वो अंत तक आउट नहीं हुए.क्रुणाल को दिल्ली कैपिटल्स बहुत पहले आउट कर सकती थी लेकिन उसकी लचर फील्डिंग ने बेड़ा गर्क कर दिया. इस जीत से आरसीबी 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई जबकि दिल्ली 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई. क्रुणाल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी की. इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट क्रुणाल पंड्या का कैच ड्रॉप करना रहा.
क्रुणाल पंड्या को अपनार अर्धशतक पूरा करने के तुरंत ही एक जीवनदान मिला.आरसीबी की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद र जब तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर डीप मिडविकेट में अभिषेक पोरेल ने उनका कैच टपका दिया. क्रुणाल का जब ड्रॉप हुआ उस समय वह 54 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पंड्या का विकेट अगर उस समय दिल्ली को मिल गया होता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
DC vs RCB Match Result: क्रुणाल-कोहली के दम पर आरसीबी ने मारी बाजी, घर के बाहर मिली छठी जीत, 14 अंकों के साथ टेबल किया टॉप
DC vs RCB Match Result: क्रुणाल-कोहली के दम पर आरसीबी ने मारी बाजी, घर के बाहर मिली छठी जीत, 14 अंकों के साथ टेबल किया टॉप
अपने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिये 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने एक समय 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए. आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई.
खचाखच भरे अरूण जेटली स्टेडियम पर ‘कोहली कोहली’ के शोर के बीच विराट ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 47 गेंद में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए. जबकि क्रुणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. दिल्ली के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और खराब फील्डिंग तथा कैच टपकाने का भी उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे. और ऐसे में मिचेल स्टार्क की जगह मुकेश कुमार से 19वां ओवर कराना भी हैरानी भरा रहा. टिम डेविड ने तीन गेंदों पर ही खेल समाप्त कर दिया. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले. जिससे इस सीजन में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर अब पर्पल कैप उनके पास है. जबकि ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास पहुंच गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 28, 2025, 06:01 IST
homecricket
16वें ओवर में पंड्या हो जाते आउट, समझिए कैसे दिल्ली के हाथ से फिसला मैच