70-80 के दशक में ऋषि कपूर की इस हीरोइन ने तहलका मचा दिया था.

Last Updated:March 22, 2025, 17:53 IST
इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्टारडम आसानी से मिल जाता है. ये जानी मानी एक्ट्रेस उन्हीं में से एक हैं. करियर की पहली ही फिल्म ने इस एक्ट्रेस को रातोंरात स्टार बना दिया था. लेकिन शादी के बाद एक…और पढ़ें
विनोद खन्ना के साथ भी काम कर चुकी ये एक्ट्रेस
हाइलाइट्स
डिंपल कपाड़िया ने 16 की उम्र में राजेश खन्ना से शादी की.17 की उम्र में मां बनने के बाद करियर पर लगा ग्रहण.सनी देओल संग अफेयर की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा.
नई दिल्ली. महज 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने डेब्यू करते ही उस दौर की सारी एक्ट्रेस के बीच खौफ पैदा कर दिया था. अपनी पहली फिल्म से उन्होंने लोगों का दिल तो जीता ही करियर के लिए मेकर्स को भी अपना मुरीद बना दिया था. दोगुने उम्र के सुपरस्टार से शादी रचाने के बाद एक्ट्रेस को फूटी कोड़ी नहीं मिली. जानें क्या है उस टैलेंटेड एक्ट्रेस का नाम.
साल 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू करने वाली वो खूबसूरत हसीना कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं. अपने करियर की पहली फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर के साथ काम किया था. एक्टर ने भी इसी फिल्म से डेब्यू किया और फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के साथ, वे दोनों रातों-रात स्टार बन गए. इस फिल्म ने तो ताबड़तोड़ कमाई की ही, साथ ही इनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था.
हीरो से खूंखार खलनायक बना ये सुपरस्टार, राजकुमार की निकाली थी जिसने हेकड़ी, मुमताज संग प्यार के खूब हुए थे चर्चे
डेब्यू से स्टार बनते ही रचाई शादीडिंपल कपाड़िया ने डेब्यू फिल्म बॉबी से ही लाखों दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था. डिंपल कपाड़िया को महज 15 साल की उम्र में वो फेम मिल गया. जो स्टारडम पाने के लिए एक्ट्रेसेस को कई बार सालों तक संघर्ष करना पड़ता है, डिंपल ने वो रातोंरात पा लिया था. साल 1973 में राज कपूर की फिल्म बॉबी ने उनकी ऐसी किस्मत चमकाई कि वह लॉन्च होते ही स्टार बन गईं. लेकिन इसी दौरान उन्होंने खुद से दोगुने उम्र के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी. फिल्म की रिलीज से पहले से ही डिंपल राजेश खन्ना के प्यार में थी.
17 की उम्र में बनी थीं मांडिंपल कपाड़िया ने जब राजेश खन्ना से शादी की उस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी, महज 17 की उम्र में वह मां बन गई थीं. लेकिन शादी और बच्चों के बाद उनके करियर पर ऐसा ग्रहण लगा कि वह एक्टिंग से दूर हो गईं. देखते ही देखते राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच तनाव बढ़ने लगा. शादी के नौ साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे. लेकिन कमबैक करने के बाद भी डिंपल ने अपने काम से लोगों का दिल जीता और वह आज भी हिट की गारंटी बनी हुई हैं.
बता दें कि फिल्मी करियर के अलावा डिंपल कपाड़िया अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहा करती थीं. अपने करियर में डिंपल कपाड़िया का नाम ऋषि कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस का नाम उनसे छोटी उम्र के स्टार सनी देओल के साथ भी जुड़ा था. दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब तूल पकड़ी थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 22, 2025, 17:53 IST
homeentertainment
16 में दोगुने उम्र के मर्द से रचाया ब्याह, 17 में मां बनते ही करियर हुआ ठप