एक्शन-थ्रिलर मूवी में हीरो बना विलेन, फिल्म ने मचाया तहलका, सब पर पड़ा भारी, जीता बेस्ट विलेन का अवॉर्ड – mithun chakraborty jallad movie most infamous ill famed bollywood film pyar jhukta nahin hero won best villain award to defeat Amrish puri Danny

Last Updated:December 31, 2025, 13:13 IST
Bollywood Most Infamous film : बॉलीवुड में 70-80 के दशक में बड़े हीरो अपनी इमेज को लेकर खासे चौकन्ने रहते थे. निगेविट करने से परहेज करते थे. 90 के दशक में ट्रेंड में थोड़ा बदलाव देखने को मिला. सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर के शुरुआत निगेटिव रोल्स से ही की. इसी बीच 1995 में एक ऐसी फिल्म आई जिसका चर्चा सबसे ज्यादा हुई. एक सुपरस्टार ने निगेटिव रोल में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. बेस्ट विलेन का अवॉर्ड उन्होंने अमरीश पुरी जैसे एक्टर को हराकर जीता था. यह फिल्म कौन सी थी और विलेन बना वो सुपरस्टार कौन था, आइये जानते हैं……… 
1995 में बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्मों की बहार थी. 15 सितंबर 1995 को एक ऐसी पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म आई जिसे छोटे कस्बों में खूब देखा गया. नाम था : जल्लाद. यह फिल्म 1994 में आई एक तमिल मूवी का रीमेक थी. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती का डबल रोल था. उन्होंने बाप-बेटे का किरदार निभाया था. मिथुन चक्रवर्ती को निगेटिव रोल में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला था. बॉलीवुड में रंभा ने इस मूवी से डेब्यू किया था. इसके अलावा, फिल्म में मौसमी चटर्जी, एक्ट्रेस मधु, कादर खान, अवतार गिल, पुनीत इस्सर, गोगा कपूर, तेज सप्रू, युनूस परवेज और शक्ति कपूर जैसे सितारे भी नजर आए थे.

फिल्म का डायरेक्शन टीएलवी प्रसाद ने किया था. आभाष फिल्म के बैनर तले इस फिल्म को राजीव बब्बर ने प्रोड्यूस किया था. जल्लाद फिल्म का म्यूजिक आनंद-मिलिंद ने तैयार किया था. गीतकार समीर थे. फिल्म में 31 मिनट के 6 गाने थे. मिथुन चक्रवर्ती की यह फिल्म थी ऊटी फैक्ट्री में बनी थी. फिल्म का पॉप्युलर सॉन्ग ‘चिनाई चुन चुन’ पाकिस्तान से कॉपी किया गया था जिसे सायरा नसीम ने गाया था. यह गाना 1996 की पाकिस्तानी फिल्म ‘बेकाबू’ में सुनने को मिला था.

राजीव बब्बर-टीएलवी प्रसाद ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्में बनाई हैं. जल्लाद फिल्म की स्टोरी तमिल एक्टर मनि वनन ने लिखी थी. 2.75 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 8 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. 1995 में सबसे ज्यादा फिल्म कमाने की रेस में जल्लाद फिल्म 26वें नंबर पर थी.
Add as Preferred Source on Google

जब यह फिल्म शुरू हुई तब मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक्शन हीरो सनी देओल रोल करने वाले थे. उन्हें ही विलेन के कमांडो बॉडीगार्ड का रोल करना था जो बाद में हीरो मिथुन से हाथ मिला लेता है लेकिन सनी देओल ने यह फिल्म अंतिम मौके पर छोड़ दी. वो दूसरी फिल्मों में बिजी थे. ऐसे में डायरेक्ट ने उनके रोल को फिल्म से हटा दिया. डायरेक्टर की चाहत सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती को साथ लाने की थी लेकिन यह ख्वाहिश अधूरी रह गई. बाद में दोनों दिग्गजों ने 2008 में आई फिल्म ‘हीरोज’ में काम किया लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

जल्लाद फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने जबर्दस्त एक्टिंग की थी. विजय बहादुर कुंवर उर्फ अमावस का किरदार निभाया था. यह एक निगेटिव किरदार था. इसके लिए मिथुन चक्रवर्ती को बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था. करण-अर्जुन के लिए अमरीश पुरी, डैनी डेन्जोंगपा को फिल्म बरसात में विलेन के रोल के लिए और मोहन अगासी को फिल्म त्रिमूर्ति और आशीष विद्यार्थी को द्रोहकाल के लिए नॉमिनेट किया गया था. इन दिग्गज एक्टर को पछाड़ते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने यह अवॉर्ड जीता था.

जल्लाद फिल्म के बहुत साल बाद 2005 में मिथुन चक्रवर्ती ने ‘ऐलान’ फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था. मिथुन ने बाबा सिकंदर का किरदार निभाया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 1995 में मिथुन चक्रवर्ती की कुल 10 फिल्में रिलीज हुई थीं. इनमें रावण राज और जल्लाद ने ही सबसे ज्यादा पैसे कमाए थे.

90 के दशक में ऊटी बेस्ड मूवी को तो कई क्रिटिक्स रिव्यू भी नहीं करते थे. इन फिल्मों के सीन-लोकेशन और स्टोरी लगभग एक जैसी ही होती थी. उन दिनों मिथुन की 10-12 फिल्में एक साल में आती थीं. इन सबके बावजूद मिथुन चक्रवर्ती का एक फैन बेस था. गांव-कस्बों में उनकी फिल्में खूब देखी जाती थीं. यही वजह थी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप करार दिए जाने के बावजूद मिथुन की कई फिल्में गांव-कस्बों में बहुत अच्छा बिजनेस करती थीं.

मिथुन चक्रवर्ती जब बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने धोती-कुर्ता पहन रखा था. कुछ इसी तरह की ड्रेस उन्होंने फिल्म में भी पहनी थी. इतना ही नहीं मिथुन ने स्टेज पर जाकर अवॉर्ड लेने से पहले गोविंदा और माधुरी दीक्षित के पैर छुए थे. मिथुन की सादगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 31, 2025, 12:46 IST
homeentertainment
वो एक्शन-थ्रिलर फिल्म, हीरो ने निभाया निगेटिव रोल, जीता बेस्ट विलेन का अवॉर्ड



