पलक झपकते ही आंचल ने किया ऐसा करामात, गांधी मैदान में बजने लगी तालियां, कहा- ‘केवल मनोरंजन नहीं..’
उदयपुर:- उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित जादूगर आंचल के रोमांचक एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम में 15,000 से अधिक दर्शकों को स्तब्ध कर दिया. महज तीन सेकंड में जंजीर और ताले से जकड़े बॉक्स से बाहर निकलने वाले इस प्रदर्शन को देख उपस्थित लोग अविश्वास और रोमांच से भर गए. 150 फीट लंबी लोहे की जंजीरों और 131 तालों से जकड़े बॉक्स को चारों तरफ जलती आग के बाड़े में उतारा गया. मंच से जादूगर राजकुमार ने जब “वन, टू, थ्री” का उद्घोष किया, तो महज तीन सेकंड में जादूगर आंचल आग के बाड़े से सुरक्षित बाहर आ गईं. उनके बाहर आते ही गांधी ग्राउंड तालियों और जयकारों से गूंज उठा.
देश में आंचल का तीसरा शोकार्यक्रम की सह-संयोजिका किरण जैन ने लोकल 18 को बताया कि यह आंचल का देश में तीसरा और उदयपुर में पहला शो था. इससे पहले वे औरंगाबाद और हरिद्वार में ऐसा प्रदर्शन कर चुकी हैं. प्रदर्शन से पहले जंजीरों और तालों का जनता के सामने निरीक्षण कराया गया, जिनका कुल वजन 80 किलो था. बॉक्स को वेल्ड करने के बाद एक विशालकाय क्रेन की मदद से आग के बाड़े में उतारा गया.
ये भी पढ़ें:- फल नहीं, ये साक्षात भगवान का प्रसाद है! घर में लाता है समृद्धि, कई खतरनाक रोगों से दिलाता है निजात
युवाओं को दिया तनावमुक्त जीवन का संदेशबॉक्स में जाने से पहले आंचल ने कहा, “यह शो केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि युवाओं को यह संदेश देना है कि जीवन में तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. तनाव हमारी ज़िंदगी को बर्बाद कर रहा है. गांधी ग्राउंड का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्शकों के लिए रोमांच और प्रेरणा का अनूठा संगम था. यह शो ना सिर्फ मनोरंजन था, बल्कि जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश भी देता है.
Tags: Black magic, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 16:08 IST