कोचिंग सिटी कोटा में मचा बवाल, लव जिहाद के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन,अलर्ट मोड पर आई पुलिस

Last Updated:March 23, 2025, 13:18 IST
Kota Love Jihad Case : कोटा में लव जिहाद के मामले को लेकर आज हिन्दू संगठन उग्र हो गए और वे सड़कों पर उतर आए हैं. हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जानें क्या है पूर…और पढ़ें
कोटा में सड़कों पर प्रदर्शन करते हिन्दू संगठन.
हाइलाइट्स
कोटा में लव जिहाद के मामले पर हिन्दू संगठन सड़कों पर उतरे.महिला सुमित्रा की हत्या के आरोपी अमीर मोहम्मद गिरफ्तार.पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर.
हिमांशु मित्तल.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में लव जिहाद के चलते हुई महिला सुमित्रा की हत्या के खिलाफ आज हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर गए हैं. हाट बाजार में महिला को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस सभा के बाद विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कोटा में दो दिन पहले स्टेशन इलाके के तेलघर में दलित विधवा महिला सुमित्रा की हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण यह था कि महिला ने एक लड़के अमीर मोहम्मद उर्फ शिबू को अपनी भतीजी से बात करने से रोक दिया था.
पुलिस ने हत्या के आरोपी आरोपी अमीर मोहम्मद उर्फ शिबू को वारदात के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. अमीर मोहम्मद कोटा के हुसैनी नगर का रहने वाला है. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले दिनों सुमित्रा के भतीजी से बात कर रहा था. इस पर सुमित्रा ने उसे टोक दिया था. इसी बात को लेकर आरोपी ने सुमित्रा से रंजिश पाल रखी थी. सुमित्रा स्कूल में पोषाहार बनाती थी. इसके साथ ही झाड़ू पौंछा भी करती थी। सुमित्रा के पति की सालभर पहले मौत हो चुकी है.
खिड़की से घर के अंदर घुसा था अमीर मोहम्मद उर्फ शिबूदो दिन पहले अमीर मोहम्मद उर्फ शिबू ने उसके घर में खिड़की से प्रवेश किया. वहां उसने महिला के 17 साल के नाबालिग भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान भतीजे को बचाने आई उसकी बुआ सुमित्रा पर भी चाकू से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. हमले में घायल हुए नाबालिग का फिलहाल इलाज चल रहा है. इस घटना का खुलासा होते ही हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया.
हिन्दू संगठनों ने कहा- यह लव जिहाद का मामला हैहिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कोटा पुलिस रेंज आईजी को ज्ञापन भी दिया था. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मसले को लेकर बजरंग दल उग्र हो रहा है. आज के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 13:18 IST
homerajasthan
कोचिंग सिटी कोटा में मचा बवाल, लव जिहाद के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन