श्मशान में मचा कोहराम, मधुमक्खियों के हमले से तितर-बितर हुए लोग, अंतिम संस्कार के हुआ लिए जद्दोजहद

Last Updated:April 24, 2025, 12:28 IST
जोधपुर के खिंदाकोर गांव में अंतिम यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे शव बीच रास्ते में रह गया और कई लोग घायल हो गए. अफरा-तफरी के बाद दो घंटे बाद अंतिम संस्कार संभव हो सका.X
अंतिम यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने कहर बरपा दिया
जोधपुर- जोधपुर जिले के खिंदाकोर गांव स्थित देवराज नगर में एक अंतिम यात्रा के दौरान ऐसा भयावह दृश्य सामने आया जिसने सभी को हिला कर रख दिया. जब शवयात्रा श्मशान भूमि की ओर जा रही थी, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि लोगों को शव रास्ते में ही छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा.
न मंत्र, न आंसू चारों ओर सिर्फ चीख-पुकारमौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. श्मशान में न तो कोई मंत्रोच्चार हो रहा था, न ही शोकाकुल रोदन की आवाजें सुनाई दे रही थीं. चारों तरफ सिर्फ भगदड़ और चीख-पुकार मची हुई थी. इस हमले के चलते शव का अंतिम संस्कार भी रुक गया. एक व्यक्ति, जो मृत शरीर की देखभाल कर रहा था, जान बचाने के लिए खुद पर जालीनुमा कपड़ा ओढ़ कर बैठ गया.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल, प्रशासन से नाराज़गीघटना के बाद से पूरे गांव में भय का वातावरण है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब मधुमक्खियों ने इस प्रकार हमला किया हो. पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. अब ग्रामीणों की मांग है कि श्मशान और उसके आस-पास मधुमक्खियों के छत्तों को हटाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
धुएं से भड़की मधुमक्खियां, कई लोग पहुंचे अस्पतालग्रामीण श्रवण सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे शव यात्रा श्मशान घाट पहुंची. जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए हांडी में अग्नि दी गई, धुआं पास के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया. इससे मधुमक्खियां भड़क गईं और उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया.धनेसिंह राठौड़, हरिसिंह राठौड़, आईदानसिंह भाटी समेत कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
मच्छरदानी बनी जीवन रक्षक, मंदिर में ली शरणघटना के बाद कुछ ग्रामीण नजदीकी बाबा रामदेव मंदिर में जाकर छिपे.वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी अशोक ने उन्हें मच्छरदानियां उपलब्ध कराईं, जिससे उन्होंने खुद को ढककर बचाव किया. लगभग दो घंटे बाद, लोगों ने धीरे-धीरे हिम्मत जुटाई और शव के पास पहुंचकर कुछ दूरी पर अंत्येष्टि की व्यवस्था कर अंतिम संस्कार सम्पन्न किया.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 12:28 IST
homerajasthan
श्मशान में मचा कोहराम, मधुमक्खियों के हमले से तितर-बितर हुए लोग, अंतिम संस्कार