रात के अंधेरे में मरीज को कर रहे थे दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट, काल बनकर आया डंपर 3 को कुचलकर मार डाला
पाली. पाली जिले में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. पाली के रोहट थाना इलाके के गजनगढ़ टोल नाके के पास मंगलवार रात को एक डंपर ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला. हादसे के शिकार हुए लोग उस समय गुजरात से ला रहे अपने मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर रहे थे. उसी दौरान एक डंपर काल बनकर आया और तीन लोगों की जान ले ली. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
रोहट थाना पुलिस ने बताया कि जालोर जिले के वादानया निवासी अशोक का गुजरात के पालनपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा था. उसकी तबीयत में सुधार होने पर मंगलवार को रात को उसे एम्बुलेंस के जरिए उसके परिवार वाले जोधपुर लेकर जा रहे थे. उसी दौरान गजनगढ़ टोल के पास एक मवेशी सड़क पर आ गया और एम्बुलेंस से टकरा गया. इससे उनकी एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई. उसके बाद मरीज के लिए दूसरी एम्बुलेंस बुलाई गई.
रात के अंधेरे में नेशनल हाईवे नंबर 162 पर आया मवेशी, एक झटके में खत्म हो गया कार में सवार पूरा परिवार
दोनों महिलाएं रिश्तेदार थींपहली वाली एम्बुलेंस में सवार लोग रात के अंधेरे में मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर रहे थे. उसी समय तेज गति से एक डंपर आया. उसने मरीज को शिफ्ट कर रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे मरीज की दो रिश्तेदार महिलाओं समेत एक एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर के बारासन गुड़ामालानी निवासी मोहिनी देवी और पगली देवी विश्नोई समेत एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई.
हादसे में मारी गई महिलाएं रिश्तेदार का हालचाल पूछने गई थीवहीं दूसरी एम्बुलेंस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भंयकर था दोनों महिला डंपर की टक्कर से उछलकर कई फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियां में जा गिरी. हादसे की सूचना पर पुलिस और हाईवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. वह सभी को पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर गई. वहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की शिकार हुई दोनों महिलाएं घायल अशोक से मिलने पालनपुर गई थी. अशोक को छुट्टी मिलने पर उसके साथ ही एम्बुलेंस में जोधपुर आ रही थी.
Tags: Big accident, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 08:43 IST