दिन में ऐसी दिखती है शहर की सबसे बदनाम गली, मात्र 500 में बिकती है इज्जत, युवक ने दिखाई गलियां

Last Updated:April 22, 2025, 16:14 IST
राजस्थान के जोधपुर का घासमंडी इलाका काफी बदनाम है. अच्छे घर के लोग इस इलाके में जाना अवॉयड ही करते हैं. इसे राजस्थान का जीबी रोड भी कहा जाता है. 
बाइक से घूमकर लड़के ने बनाया वीडियो (इमेज- सोशल मीडिया)
एक महिला के लिए उसकी इज्जत काफी महत्वपूर्ण होती है. चाहे महिला भूखी रह जाए, उसके पास गहने-जेवरात ना रहे लेकिन वो अपनी इज्जत पर दाग नहीं लगने देना चाहती. बहुत मुश्किल हालातों में ही एक महिला अपने जिस्म का सौदा करने को तैयार होती है. भारत में ऐसे कई रेड लाइट एरियाज हैं, जिसमें महिला अपने जिस्म का सौदा करती हैं. कभी धोखे से तो कभी मज़बूरी में महिला इस दलदल में उतरती है और फिर कभी इससे बाहर नहीं निकल पाती.
ऐसा ही एक रेडलाइट एरिया जोधपुर के घासमंडी में स्थित है. इसे जोधपुर की सबसे बदनाम गलियों में से एक माना जाता है. इस गली के पास दिखने भर से भी लोगों की बदनामी हो जाती है. इस बदनाम गली में असंख्य महिलाएं अपने जिस्म का सौदा करती हैं. अगर आपके जेहन में रेड लाइट एरिया में रहने वाली महिलाएं साड़ियों में, पान-गुटका खाती मौजूद हैं, तो इस गली में आकर ये छवि बदल जाएगी. यहां आपको बेहद आम महिला की तरह ही ये सिंपल जींस या सलवार कमीज में अपनी ही बोली लगाते नजर आ जाएगी. इस गली में मात्र पांच सौ से ही महिलाएं अपनी इज्जत का सौदा करने को तैयार मिलती हैं.
बाइक लेकर पहुंचा शख्ससोशल मीडिया पर एक युवक ने इस बदनाम गली का वीडियो बनाकर शेयर किया. दिन के उजाले में इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया. जहां आम रेड लाइट एरिया में दिन के उजाले में सन्नाटा छाया रहता है वहीं इस मंडी में दिन केउजा ले में भी लड़कियां अपने जिस्म की सौदेबाजी करती नजर आती हैं. रात में यहां माहौल बदल जाता है. दिन में लड़कियां और महिलाएं बनठन कर जिस्म का सौदा करती नजर आती हैं.



