अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी ने तोड़ा 27 साल का रिकार्ड, बाड़मेर में त्राहिमाम कर रहे हैं लोग

Last Updated:April 07, 2025, 08:53 IST
Barmer Weather: 1969 के बाद यह पहला मौका है जब अप्रैल के पहले सप्ताह में पारा इतना ऊंचा चढ़ा है. 2 अप्रैल को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया था जबकि महज 4 दिन में ही 45.6 डिग्री तक पहुँच गया …और पढ़ें
गर्मी से बचने का जतन करते हुए
बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 6 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य औसत तापमान से 6.8 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार यह पिछले 27 सालों में अप्रैल के पहले सप्ताह का सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले 3 अप्रैल 1998 को बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो उस समय का रिकॉर्ड था. इस बार गर्मी ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
पश्चिम राजस्थान का बाड़मेर जिला जो भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है. इस बार अप्रैल की शुरुआत में ही तपने लगा है. इस तरह की गर्मी आमतौर पर मई या जून में देखने को मिलती है. लेकिन इस बार अप्रैल में ही हालात बदतर हो गए हैं. दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. क्योंकि लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. दोपहर में लू के थपेड़ों ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.
रविवार को अधिकतम 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया1969 के बाद यह पहला मौका है जब अप्रैल के पहले सप्ताह में पारा इतना ऊँचा चढ़ा है. 2 अप्रैल को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया था जबकि महज 4 दिन में ही 45.6 डिग्री तक पहुँच गया है. रविवार को अधिकतम 45.6 और न्यूनतम 28.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.मौसम विभाग ने 10 अप्रैल तक गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में 4 दिन तक लू और गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. 10 अप्रैल को बादल छाए रहने के साथ ही आंधी चलने से तापमान में गिरावट शुरू होगी.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 08:08 IST
homerajasthan
अप्रैल के पहले सप्ताह में तपिश ने तोड़ा 27 साल का रिकार्ड, बाड़मेर में हाहाकार



