खेल-खेल में काल के गाल में समाई 3 बच्चियां, 4 दिन तक मचा रहा बवाल, हनुमान बेनीवाल बोले- अब मिला न्याय…

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 11:34 IST
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में तीन मासूम बच्चियों की मौत के मामले में अब प्रदर्शन खत्म हुआ. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीड़ित परिवार को 20-20 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.
बीकानेर में मृतक छात्राओं के परिवार और प्रशासन के बीच सहमति बनी.
हाइलाइट्स
बीकानेर में 3 बच्चियों की मौत पर धरना समाप्त हुआ.पीड़ित परिवार को 20-20 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में प्रशासन से सहमति बनी.
बीकानेरः राजस्थान के बीकानेर में 3 बच्चियों के टंकी में गिरकर मौत के मामले में धरना थम गया. 4 दिनों से चल रहे धरने के बाद परिवार और प्रशासन के बीच आखिरकार सहमति बन गई. आज तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शुक्रवार देर शाम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना शुरू किया गया. रात 11 बजे जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की थी. इसमें जिला प्रशासन की ओर से मांगों पर सहमति देने के बाद कलक्ट्रेट के आगे से धरना समाप्त कर दिया गया.
बीकानेर के नोखा उपखंड केकेड़ली गांव के सरकारी स्कूल में पानी के में गिरने से तीन छात्राओं की मौत मामला में आखिर चौथे दिन परिवार और प्रशासन में सहमति बन गई. हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में ग्रामीणों ने पांच घन्टे तक कलेक्ट्रेट का घेराव किया. जिसके बाद प्रशासन के साथ हुई प्रतिनिधि मंडल की वार्ता में 5 बिंदुओं पर दोनो पक्षों में सहमति हो गई. मृतक बालिकाओं के परिवार को 20-20 लाख का मुआवजा, एक परिजन को संविदा नौकरी, बीडीओ और सीबीओ को सस्पेंड किया गया है.
5 लोगों की कमेटी बनाई गई है. जो जिले के जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट तैयार करवाकर मरम्मत करवाने, आधा दर्जन लोगों पर पुलिस में दर्ज मामले में उचित कार्रवाई करने और केडली स्कूल में बच्चियों की याद में लाइब्रेरी का निर्माण करवाने पर सहमति बनी. जिसके बाद सभी ने कलेक्ट्रट का घेराव खत्म किया. आज शवों का अंतिम संस्कार भी किया जाएगा. हनुमान बेनीवाल ने कहा ग्रामीणों के संघर्ष की जीत के साथ पीड़ित परिवार को न्याय मिला है.
बता दें कि, दर्दनाक हादसा केंडली गांव का है. यहां बीते 18 फरवरी को सरकारी प्राथमिक स्कूल में 30 साल पहले रखी पानी की टंकी ढहने से 3 छात्राओं की मौत हो गई थी. तीनों टैंक से पानी निकाल रही थी. तब टंकी ढह गई. हादसा नोखा (बीकानेर) क्षेत्र में स्थित केडली गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल देवानाडा का है. तीनों छात्राओं को नोखा के जिला अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से परिवार वालों समेत सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 11:34 IST
homerajasthan
खेल-खेल में काल के गाल में समाई 3 बच्चियां, 4 दिन तक मचा रहा बवाल