पुलिस के अभेद्य गढ़ में चोरों का बड़ा ‘अटैक’, पाली पुलिस लाइन में 3 क्वाटर्स के तोड़े ताले, कोई नहीं जागा…

Last Updated:May 02, 2025, 10:26 IST
Pali Latest News : पाली में चोरों ने पुलिस लाइन में ही धावा बोलकर पुलिस को चौंका दिया है. चोरों ने यहां तीन पुलिसकर्मियों के क्वाटर्स के ताले तोड़कर वहां से जूलरी और नगदी पार कर ली. पुलिस लाइन में हुई चोरी की …और पढ़ें
चोरी की वारदात के शिकार हुए तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी पर गए हुए थे.
हाइलाइट्स
पाली पुलिस लाइन में तीन क्वाटर्स में चोरी.चोरों ने लाखों के गहने और नगदी चुराए.चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला.
पाली. राजस्थान के पाली जिले की यह खबर आपको चौंका सकती है. यहां चोरों ने पुलिस के अभेद्य गढ़ माने जाने वाली पुलिस लाइन में ही धावा बोल दिया. चोर वहां तीन क्वाटर्स के ताले काटकर और तोड़कर लाखों के गहने तथा नगदी पार कर ले गए. हैरानी की बात यह है कि चोर वारदात को अंजाम देकर निकल गए और कोई जागा तक नहीं है. पुलिस वालों को सुबह वारदात का पता चला. पाली पुलिस लाइन में तीन पुलिसकर्मियों के घरों में हुई चोरी की यह वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है.
पाली पुलिस लाइन की शुक्रवार की सुबह अच्छी नहीं रही. इसकी वहज थी पुलिस लाइन में सरकारी क्वाटर्स में रह रहे तीन पुलिसकर्मियों के घर में चोरी की वारदात होना. इनमें एक पुलिसकर्मी गश्त में था. दूसरा थाने में डयूटी पर था और तीसरा पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर ही बताया जा रहा है. यहां गुरुवार रात को चोरों ने धमाल मचाते हुए एक दो नहीं बल्कि तीन क्वाटर्स के ताले काट डाले. पुलिस लाइन में चोरी की यह वारदात कांस्टेबल अमित कुमार, नरेन्द्र सिंह और एक अन्य कांस्टेबल के घर में हुई.
आजू-बाजू वाले क्वार्टस के लगा दी कुंडीजानकारी के अनुसार अमित कुमार रात को गश्त में गया हुआ था. नरेंद्र सिंह सुमेरपुर थाने मे कार्यरत है. उसकी पत्नी शादी में गई हुई थी. तीसरा कांस्टेबल भी ड्यूटी पर बताया जा रहा है. गुरुवार रात को चोर पुलिस लाइन पहुंचे. बेखौफ चोरों ने पुलिस लाइन में स्थित तीन अलग-अलग ब्लॉक में स्थित पुलिसकर्मियों के घरों को निशाना बनाया. इसके लिए चोरों ने बाकायदा इन क्वाटर्स के आजू-बाजू वाले पुलिसकर्मियों के क्वाटर्स के बाहर से पहले कुंडिया लगा दी ताकि कोई डिस्टर्ब नहीं करे. उसके बाद चोरों ने कटर से तीनों पुलिसकर्मियों के क्वाटर्स के ताले और कुंडी काटे.
चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया हैचोरों ने तीन पुलिसकर्मियों के घर से नगदी और जूलरी पार की. बाद में आराम से वहां से निकल गए. इस दौरान वहां कोई हलचल नहीं हुई. शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को इसका पता चला. हालात देखते ही पुलिसकर्मियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. बाद में बात महकमे के आला अधिकारियों तक पहुंची. फिर औद्योगिक थाना पुलिस वहां पहुंची और मौका मुआयना किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है. वह चोरों की तलाश कर रही है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
homerajasthan
पुलिस के अभेद्य गढ़ में चोरों का बड़ा ‘अटैक’, पुलिस लाइन में तोड़े ताले