IPL मैच में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के पोस्टर्स लेकर पहुंचे दर्शक, फिर जो किया देखती रह गई पुलिस-fans reach in ipl match with pakistan murdabad poster police cant stop sloganeering

Last Updated:April 29, 2025, 07:19 IST
IPL 2025: राजस्थान में सोमवार को हुए आईपीएल मैच में अजब नजारा देखने को मिला. यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर्स लेकर सैकड़ों लोग मैच देखने पहुंचे. मैच के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में नारेबाजी.
हाइलाइट्स
आईपीएल मैच के बीच नारेबाजी.पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे.पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध जताया.
जयपुरः राजस्थान के जयपुर में सोमवार शाम खेले गए आईपीएल मैच में पहलगाम हमले का विरोध किया गया. बड़ी संख्या में क्रिकेट के दीवाने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी तख्तियां लेकर जा पहुंचे. कुछ दर्शकों ने तो पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर लहराते हुए जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दर्शकों के जोश के आगे पुलिस रोकने में नाकाम रही.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए रोमांचक आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट के साथ-साथ देशभक्ति का जोश भी देखने को मिला. कुछ दर्शकों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ पोस्टर लहराते हुए जमकर नारेबाजी की. करीब दो दर्जन क्रिकेट प्रेमी हाथों में आतंकवाद विरोधी पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचे और पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.
मैच में जमकर हुई नारेबाजीपूरे मैच के दौरान इन दर्शकों ने ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ और आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर लोगों का ध्यान इस घटना की ओर खींचा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके जोश और जुनून के आगे पुलिस भी शांत रही. स्टेडियम में एक तरफ क्रिकेट का उत्साह था, तो दूसरी तरफ आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा और देशभक्ति का जज्बा. इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को हराकर जीत दर्ज की.
14 साल के खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्डमैच में 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा. यह मैच न केवल क्रिकेट के लिए, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों को सामने लाने के लिए भी याद किया जाएगा. दर्शकों ने अपने प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि खेल के साथ-साथ देश की सुरक्षा और एकता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 07:19 IST
homerajasthan
IPL मैच में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के पोस्टर्स लेकर पहुंचे दर्शक, फिर जो किया..