बेटी के प्यार की खिचड़ी में परिवार ने डाली ‘मिर्ची’, गुस्साई लड़की ने दिया ऐसा तगड़ा झटका कि चित्त हो गए सब

Last Updated:March 20, 2025, 13:00 IST
OMG Love Story : आज हम आपको प्यार की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे परिवार ने पहले स्वीकार किया लेकिन बाद में इनकार कर दिया. इनकार से गुस्साई बेटी ने अपने परिवार को ऐसा तगड़ा झटका दिया कि वह अभी तक सदमे से …और पढ़ें
बेटी घर छोड़कर प्रेमी संग लिव इन रिलेशन में आ गई.
हाइलाइट्स
पिंकी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ लिव-इन रिलेशन चुना.परिवार ने सगाई तोड़ी, पिंकी ने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया.प्यार के लिए पिंकी ने परिवार को तगड़ा झटका दिया.
चूरू. प्यार में डूबने के बाद इंसान ना तो अपनों की परवाह करता है और ना ही दूसरों की. उसके प्यार की कहानी में जो भी आड़े आता है वह उसे रौंद डालता है. यकीन ना हो तो इस लव स्टोरी को जरुर पढ़ें. इस लव स्टोरी में एक लड़की ने अपने परिवार को ऐसा तगड़ा झटका दिया कि सब चारों खाने चित्त हो गए. इस परिवार ने बेटी की लव स्टोरी की खिचड़ी में मिर्ची डालने का प्रयास किया था. बेटी भी कम नहीं थी उसने ऐसा पलटवार किया सबकी सिट्टी पिट्टी गुम कर दी.
इस प्रेम कहानी की शुरुआत आज से पांच साल पहले हुई थी. चूरू के सुजानगढ़ इलाके के मोमासर गांव निवासी 20 साल की पिंकी की पांच साल पहले राजासर बीकान के अशोक प्रजापत (25) से मुलाकात हुई थी. अशोक का चचेरा भाई पिंकी के परिवार में ब्याहा हुआ है. अशोक अक्सर वहां अपनी भाभी को लाने और छोड़ने जाता था. उसी दौरान पिंकी की लड़कपन में उससे मुलाकात हुई.
अशोक ने जीजा को भेजा रिश्ता लेकरधीरे-धीरे दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए. दोनों की मुलाकातें परवान चढ़ने लगी. मोबाइल पर बातें होने लग गई. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. पिंकी ने अपने घर पर प्यार की सच्चाई बता दी. लेकिन उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. इस बीच अशोक के माता-पिता की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस पर अशोक ने अपनी जीजा को फिर से रिश्ता लेकर पिंकी के घर भेजा.
सगाई हो गई लेकिन फिर परिवार ने रोड़ा डाल दियापिंकी के परिवार वाले फिर भी नहीं माने. इस पर पिंकी ने भी अशोक से ही शादी करने का दबाव बनाया तो मामला सैट हो गया. परिवार वालों ने पिंकी और अशोक की सगाई कर दी. आने वाली दीवाली के पास दोनों की शादी भी फिक्स हो गई. लेकिन इस बीच पिंकी के परिवार वालों ने एक गलत कदम उठाकर उसकी प्रेम कहानी में रोड़ा डाल दिया.
लिव इन रिलेशन के कागजात बनवा लिएउन्होंने पिंकी की अशोक से सगाई तोड़ दी और अपने बेटे की जहां सगाई थी वहां आटा-साटा में उसकी शादी करने की तैयार कर ली. इसकी सूचना मिलने पर पिंकी बिफर गई. उसे घरवालों ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. पिंकी ने बीते दिनों चुपके से घर छोड़ दिया और अपने प्रेमी अशोक के पास पहुंच गई. दोनों पहले दो दिन भालेरी में अशोक के दोस्त के पास रहे. फिर 12 मार्च को कोर्ट जाकर लिव इन रिलेशन के कागजात बनवा लिए.
प्यार के लिए वह कुछ भी कुर्बान कर सकती हैपिंकी के इस कदम से परिवार वाले आग बबूला हो गए. उन्होंने पिंकी और अशोक धमकियां देनी शुरू कर दी. इस पर यह प्रेमी जोड़ा थोड़ा घबराया और सहायता की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंचा. पिंकी 12वीं तक पढ़ीलिखी है. उसके पिता खेती बाड़ी करते हैं. जबकि अशोक दसवीं पास है. उसकी गांव में कॉस्मेटिक की दुकान है. बहरहाल पिंकी के परिजन उसकी ओर से दिए गए तगड़े झटके से उबर नहीं पाए हैं. वहीं पिंकी का कहना है कि प्यार के लिए वह कुछ भी कुर्बान कर सकती है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 13:00 IST
homerajasthan
बेटी के प्यार की खिचड़ी में परिवार ने डाली ‘मिर्ची’, जानें फिर क्या हुआ…