Rajasthan

In the mega musical night in Kota, international ghazal singer Surinder Khan gathered  – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा :  एजुकेशन सिटी कोटा में स्पार्क द सृजन, कोटा चैप्टर द्वारा शनिवार को आयोजित मेगा म्यूजिकल नाईट में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुरिंदर खान ने देर रात तक समां बांधा. उन्होंने गज़ल, बॉलीवुड ओर पंजाबी फोग गीतों को कोटा की संगीत प्रिय जनता को सुनाया और वाह-वाही बटोरते रहे. श्रीनाथपुरम स्थित सेक्टर डी में शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल के ऑडिटोरियम में जगजीत सिंह, पंकज उधास, तलत अजीज व मेहंदी हसन के गीत सुनाए तो खुद के एलबल की गीतों से भी संगीत प्रेमियों को तालियां बजाने पर मजबूर किया. पंजाबी गायिका परमजीत के साथ भी सुर से सुर मिलाए.

कार्यक्रम में संरक्षक पूर्व कोटा आई जी कोटा प्रसन्न कुमार खमेसरा, सरंक्षक प्रेम भाटिया, अध्यक्ष डा. विजय सरदाना, कोषाध्यक्ष विकास जैन अजमेरा, उपाध्यक्ष अमित बंसल व प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडवोडेट संदीप जैन व जय जैन, कपिल सिद्धार्थ, चंदशेखर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. शिव ज्योति के निदेशक महेश गुप्ता व अतिथियों ने कलाकारों व म्यूजिकल टीम को सम्मानित कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी और शहर की गणमान्य जनता भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन रेणु श्रीवास्तव ने किया.

युवा गीतकारों को मौका मिले
अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोटा चैप्टर का गठन 28 जनवरी 2023 को किया गया था. अपने गठन के लगभग 1 वर्ष में 9 बेहतरीन संगीत आयोजन किए गए है और नए चेहरों को आगे लाने का कार्य किया है. कोटा चैप्टर में वर्तमान में 90 सदस्य बन गए हैं. संगीत को बढ़ावा देने के लिए सर्जन की यूथ विंग का भी गठन किया गया है. संगीत व गीतकारों को बढावा देने के लिए सर्जन कटिबद्ध है.

देश व दिलो की दूरी कम करता है संगीत
आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगीत देश व दिलो की दूरियां मिटाना है. भारत में कई विदेशी कलाकार ख्याति प्राप्त है और भारतीय गायक भी विदेशों में अपना लोहा मनवा रहे है सर्जन के विदेश में 4 चैप्टर संचालित है. संगीत के इस प्रकार के कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या जुटना बड़ी बात है. संगठन ने विदेश में ब्रिटेन, दुबई और कनाडा तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 चैप्टर स्थापित करके एक मील का पत्थर स्थापित किया. सृजन द स्पार्क एक वैश्विक संगीत संस्थान के निर्माण की प्रक्रिया में है. इसका मुख्यालय उदयपुर में है.

देर रात तक चला जादू
शनिवार रात अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुरिंदर खान के सुरों की महफिल से सजा सृजन द स्पार्क की रात कि मेगा म्यूजिक नाईट में कोटा के संगीत प्रेमियों ने खान के गानो को प्रेम से सुना और सुरिंदर के दर्द भरे गानों व पंजाबी फोग ने रातभर समा बांधे रखा. ऑडिटोरियम में लोग अपनी कुर्सियों पर जमकर बैठ गए और सुरिंदर खान के गानों को सुन कर जनता ने तालियों से प्रसन्नता व खुशी का इजहार किया.

सुरिंदर खान और पंजाबी गायिका पीटीसी विनर परमजीत की जुगल जोड़ी ने महफिल को चार चांद लगा दिया. अपने संगीत संध्या का आगाज सुरिंदर खान ने अपनी गजल गीत माना की मेरा प्यार यकि का नहीं रहा…मुझ से बिछड के वो भी कहीं का न रहा…. से किया. चुपके चुपके रात दिन…छल्ला पंजाबी…रंजिश ही सही…,दिन कहीं भी गुजार जाने जहां… तू ही प्यार तू ही चाहत सुनाकर जनता की अपना बना लिया और उनकी फरमाशियों को रात भरपुरा करते रहें. हर गीत और गजल के बाद जनता वाह—वाह करती नज़र आई.

रहमत और मेहनत से बनते है गीतकार
मीडिया से रूबरू होते हुए सुरिंदर खान ने कहा कि एक सुरीला व सफलतम गीतकार के लिए मेहतन और रहमत दोना जरूरी है. दोनों की जुगलबंदी ही गीतकार के लिए सफलता के द्वार खोलती है. एक प्रश्न के दौर में उन्होने कहा कि संगीत का भविष्य उज्जवल है,आज प्लेटफार्म की कमी नहीं है. नए-नए टेलीविजन प्रोग्राम की वजह से घर-घर संगीत पहुंचा है.

संगीत के रूझान व समझ बडी है. उन्होंने ओल्ड सांग को गोल्ड बोलते हुए कहा कि वह आज भी जुबान है जबकि अधिकांश नए गीत कुछ माह बात जहन में नहीं रहते है. उन्होने टीवी, मोबाइल व सोशल मीडिया के दौर में संगीत को सुनने की सलाह दी और कहा कि इससे आप अपने आपको तनाव से दूर रख सकते है. क्लासिकल म्यूजिक तनाव को दूर करने में मदद करता है. उन्होने कोटा के विद्यार्थिओं को संदेश देते हुए कहा कि संगीत आप में समझ,तहजीब व लियाकत लाता है. यह आपके अकेलेपन को दूर करने में मदद करता है.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj