Entertainment
30 साल का OTT स्टार, जो कभी कमाता था 150 रुपए, अब है देश का सबसे अमीर यूट्यूबर

This Ott Star is the richest youtuber in india: मनोरंजन इंडस्ट्री में हाल के सालों में काफी बदलाव आया है, क्योंकि अब जहां एक ओर ओटीटी पर कंटेंट की भरमार हैं तो वहीं आज के दौर में कई मशहूर यूट्यूबर ने भी अपने अंदाज में लोगों के लिए कंटेंट को परोसना शुरू कर दिया है. प्रजेंट सिनेरियो में यूट्यूबर भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह जबरदस्त कमाई कर रहे हैं. मनोरंजन इंडस्ट्री में आए बदलाव ने कैरी मिनाटी, आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना जैसे भारतीय यूट्यूब सेंसेशन को जन्म दिया है, जो घरेलू नाम बन गए हैं. लेकिन यहां हम एक अन्य यूट्यूबर का जिक्र कर रहे हैं जो भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर है और करोड़ों में उसकी संपत्ति है तो आइए जानते हैं देश का सबसे अमीर यूट्यूबर के बारे में.