Rajasthan

नया बस स्टैंड, क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी….. बजट में अलवर को मिली करोड़ों की सौगात, जानिए क्या है खास

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 20, 2025, 07:43 IST

Rajasthan Budget 2025 :राजस्थान विधानसभा में पास किए गए बजट में अलवर शहर को करोड़ों की सौगात मिली है. जिसमें अलवर को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी बनाने के साथ ही नया बस स्टैंड समेत कई विकास कार्योें को मंजूरी मिली ह…और पढ़ेंबजट में अलवर को मिली करोड़ों की सौगात, जानिए क्या है खास

राजस्थान का बजट

हाइलाइट्स

अलवर को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी बनाने की योजना.हनुमान चौराहे के पास नया बस स्टैंड बनेगा.अलवर में डिजिटल प्लेनेटेरियम की घोषणा.

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए बजट में अलवर जिले को अनेक सौगात मिली हैं. बजट में अलवर  क्लीन एण्ड ग्रीन ईको सिटी बनेगा. केंद्र की स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अलवर के शहरी क्षेत्र को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. अलवर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में 25 करोड़ रुपए की लागत से जल प्रदाय सुविधा विकसित करने का कार्य किया जाएगा. अलवर में बीसलपुर बांध से बाणगंगा एवं रूपारेल नदी को चरणबद्ध रूप से जोड़े जाने संबंधी कार्यों की डीपीआर कराने की घोषणा की गयी है.  2 करोड 50 लाख रूपये की लागत से अलवर-बहरोड टू लेन सड़क से फोर लेन सड़क बनाई जाएगी. 60 करोड़ रुपए की लागत से अलवर शहर में हनुमान चौराहे के पास पीपीपी पर नया बस स्टैंड  बनाने की मंजूरी मिली है. वहीं अलवर में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जाएगा.

वहीं प्रदेश में नाइट ट्यूरिज्म को बढावा देने के लिए अलवर सहित अन्य जिलों के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं हैरिटेज स्मारकों पर आवश्यक आधारभूत संरचना के उन्नयन के साथ विभिन्न गतिविधियों के आयोजन कराने की घोषणा. 15 करोड़ रुपए की राशि से अलवर में डिजिटल प्लेनेटेरियम बनाने की घोषणा की गई एवं जिले के विद्यालयों में अटल टिकरिंग लैब की स्थापना. सरिस्का में मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य कराए जाने की घोषणा एवं बाघर संरक्षित क्षेत्रों के अतिरिक्त वन्यजीव अभ्यारणों, कनजर्वेशन रिजर्व तथा प्रादेशिक वन क्षेत्रों में प्रे-बेस में वृद्धि के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से 20 प्रे-बेस ऑग्मेंटेशन एनक्लोजर स्थापित किए जाएंगे. अलवर में मूसीरानी छतरी के पुनरूद्धार व जीर्णोद्धार का कार्य कराने की घोषणा. अलवर में बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने की घोषणा. विधायक जनसुनवाई केंद्र का निर्माण किया जाएगा.

अलवर में नवीन दुग्ध संयंत्र बनाए जाने की घोषणा. एनसीआर और एनसीएपी शहरों के लिए एंटी स्मॉग गन, स्मॉग टावर, गोबलर मशीन, मेकेनिकल रोड स्वीपर और एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन संबंधित कार्य करवाए जाने की घोषणा हुई है.राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) को धरातल पर उतारने का कार्य प्रारम्भ किया गया. कठूमर में 132 केवी के जीएसएस बनाने की घोषणा. मेवात क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं हेतु 100 करोड़ की राशि की घोषणा. 40 करोड रूपये की लागत से हल्दीना-निठारी-जमालपुर-खेडला-रामपुरा-खेडली पिचनोत-खोरेडा-बिजवाड-मोहब्बतपुर-कल्याणपुरा-अलाहपुर से एनएच-248ए (37.5 किमी) के सडक निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा. 40 करोड  रुपए  की लागत से कठूमर के ग्राम हलैना से बडोदामैव तक सडक निर्माण कार्य किया जाएगा. 50 करोड़ रुपए की लागत से भूगोर तिराहे से हनुमान चौराहे तक एनएच-248ए को टू लेन सड़क से फोर लेन सड़क बनाया जाएगा.

विधानसभा क्षेत्र राजगढ-लक्ष्मणगढ में डेरा से सपडावली वाया जामडोली में 10 करोड़ रुपए की लागत से सडक का निर्माण, 2 करोड की लागत से आंबेडकर नगर से परबेणी तक डामर सड़क निर्माण, 1 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से पाली स्कूल से ग्राम परबेणी तलाई तक डामर सड़क निर्माण किया जाएगा. रैणी से माचाडी तक 14 करोड रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. 5 करोड रूपये की लागत से महुआ-पलखडी-सावडी एनएच-248ए सडक का चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य कराने की घोषणा. 13 करोड रुपए की लागत से अलवर भिवाडी मेगा हाइवे (एसएच-25 से किशनगढबास-कोटकासिम (एसएच-109) तक वाया भिण्डुसी-गहनकर-गोठडा सडक का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की घोषणा. 10 करोड़ रुपए  की लागत से अलवर में कृषि भूमि पर बसी हुई स्वीकृत कॉलोनियों में सीसी सड़क के निर्माण कराए जाएंगे.

1 करोड रुपए की लागत से ढाकपुरी से हल्दीना तक सड़क निर्माण, 68 लाख रुपये  की लागत से बेरावास खुर्द से जोडिया तक सड़क निर्माण. थानागाजी सहित अन्य जिलों में 30 सड़क रुपए की लागत से होंगे विकास कार्य. लक्ष्मणगढ में सिवरेज व ड्रेनेज के विकास कार्य कराने की घोषणा. अलवर न्यास योजना अरावली विहार फेज प्रथम, द्वितीय एवं अम्बेडकर नगर ब्लॉक एम, एन में सिवरेज एवं नाला संबंधी कार्य कराने की घोषणा. अलवर में 200 फीट बाईपास, तिजारा रोड एवं दिल्ली रोड पर नाला निर्माण एवं ड्रेनेज का कार्य. नवीन औद्योगिक क्षेत्र कठूमर में औद्योगिक पार्क/क्षेत्र एवं आधारभूत कार्य कराने की घोषणा. गरबा जी मंदिर व लालदास जी मंदिर अलवर में जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य कराने की घोषणा. ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने के लिए रूसी रानी (दबकन) अलवर में विकास कार्य कराए जाएंगे. रामगढ में उच्च एवं स्कूली शिक्षण संस्थान संबंधी विकास कार्य कराए जाने की घोषणा. थानागाजी के किशोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नयन करने की घोषणा. मोलिया, सौंखरी, खेडा महमूद, चिडवाई, दीवाकरी व रूपबास के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन करने की घोषणा. कठूमर के टिटपुरी में उपकेंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन कराने की घोषणा.

अलवर के मुंगस्का में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) की स्थापना की घोषणा. अम्बेडकर छात्रावास खेडली में विकास कार्य कराए जाएंगे. अलवर शहर में पुलिस चौकी, अखैपुरा को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा. वाटर सपोर्ट के लिए सिलीसेढ में पीपीपी मोड पर आवश्यक कार्य कराए जाएंगे. थानागाजी में रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधित कार्य कराने की घोषणा.


Location :

Alwar,Alwar,Rajasthan

First Published :

February 20, 2025, 07:23 IST

homerajasthan

बजट में अलवर को मिली करोड़ों की सौगात, जानिए क्या है खास

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj