24 लाख के पैकेज में नहीं लगा मन, घर में पढ़कर क्रैक किया UPSC एग्जाम, आयुषी बोलीं- ‘दिल्ली जाना जरूरी नहीं’

Last Updated:April 23, 2025, 14:29 IST
UPSC Result 2024: झुंझुनूं की रहने वाली आयूषी ने 24 लाख के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की. घर पर ही 2 साल पढ़ाईकर परीक्षा पास कर ली. उनका कहना है कि दिल्ली जाना जरूरी नहीं है…
आयुषी पंघाल ने ऑल इंडिया पर 787वीं रैंक हासिल की.
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में आयूषी नाम की लड़की ने इतिहास रच दिया.उसने 24 लाख के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी.आयुषी पंघाल ने ऑल इंडिया पर 787वीं रैंक हासिल की.
झुंझुनूंः राजस्थान के झुंझुनूं में आयूषी नाम की लड़की ने इतिहास रच दिया. उसने 24 लाख के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी. घर पर ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी. दूसरे अटैम्प्ट में ही ऑल इंडिया रैंक हासिल कर ली. नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुमावास गांव की दोहिती और चिड़ावा उपखंड के सारी पंचायत के इक्तावरपुरा गांव की बेटी आयुषी पंघाल ने यूपीएससी का एग्जाम क्रेक किया है. आयुषी पंघाल ने ऑल इंडिया पर 787वीं रैंक हासिल की. आयुषी ने पहले आईआईटी बोम्बे से बीटेक और एमटेक किया. फिर मुंबई की एक कंपनी में बतौर कंसलटेंट ज्वाइन कर लिया. आयुषी को कंपनी की तरफ से लगभग 24 लाख रूपए सालाना का पैकेज दिया गया.
दो साल काम करने के बाद जब कोरोना आया तो आयुषी ने अपना लक्ष्य बदला और सिविल सर्विसेज में जाने का मन बना लिया. क्योंकि वह समाज की सेवा करना चाहती थी और भी सरकारी सिस्टम का हिस्सा बनकर. इसलिए अचानक उसने अपना जॉब छोड़कर घर पर ही तैयारी की और दूसरे प्रयास में देश के सबसे बड़े एग्जाम को क्रेक कर लिया. आयुषी ने बताया कि कोई भी सफलता हासिल करने के लिए खुश रहना जरूरी है. खुश रहेंगे तो ही अपना बेस्ट दे पाएंगे. आयुषी ने कहा कि युवाओं को वहीं पर तैयारी करनी चाहिए. जहां वह खुद को कंफर्ट समझे. जरूरी नहीं हम दिल्ली जैसे शहरों में ही जाकर पढाई कर सकते हैं. अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.
आपको बता दें कि, आयुषी का परिवार मूल रूप से चिड़ावा की सारी पंचायत के इक्तारपुरा गांव का रहने वाला है. लेकिन उनके पिता ओमप्रकाश पंघाल सरकारी टीचर है. उनकी पहली पोस्टिंग सीकर के समीप खिरोड़ आई. तो वो सीकर में ही बस गए. आयुषी की मां प्रवीणा भी टीचर हैं. दोनों माता-पिता की पोस्टिंग सीकर के पास ही तारपुरा के खेदड़ों की ढाणी और दौलतपुरा में है. तीन भाई बहनों आयुषी की बड़ी बहन डॉ. अंकिता डॉक्टर है. जो अब पीजी कर रही हैं. भाई लवेश बीटेक कर चुका है. चचेरे भाई अमित पंघाल न्यूयॉर्क में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है.
यह भी पढ़ेंः 25 साल नौकरी से धाक जमाता रहा इंस्पेक्टर, अचानक SDM ने खोली पोल, पहचान जान कलेक्टर ने लिया एक्शन!
आयुषी ने बताया कि उसका इंटरव्यू 3 अप्रैल को था, लेकिन वह मार्च के तीसरे हफ्ते नेपाल चली गईं. आयुषी को कथक करना और पहाड़ों पर ट्रेकिंग करना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. इसलिए आयुषी नेपाल गई और वहां पर हिमालय में सात दिनों की ट्रेकिंग की. इसके बाद वापस लौटकर उसने इंटरव्यू की तैयारी और सफलता प्राप्त की. आयुषी ने बताया कि इंटरव्यू से पहले उसने स्ट्रेस नहीं लिया, बल्कि ट्रेकिंग करके खुशी को प्राप्त किया. जिससे की सफलता मिले.
आयुषी ने बताया कि उसने दो सालों में कभी भी तैयारी के लिए घर नहीं छोड़ा. जब इस बार उसका इंटरव्यू था. तो वह राजेंद्र नगर दिल्ली गई थीं. जहां पर एक संस्थान के आयोजित किए जाने वाले मॉक इंटरव्यू में हिस्सा लिया. जिससे कि उसे पता चल सके कि आखिर इंटरव्यू कैसे होता है. आयुषी ने बताया कि तैयारी में भी उसने अपने सीनियर्स की मदद ली. काफी आईआईटीयन्स ने सिविल सर्विसेज क्रेक किया था. उनसे सलाह ली और तैयारी की. आयुषी ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी से पहले उसने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिया था.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 14:29 IST
homerajasthan
24 लाख के पैकेज में नहीं लगा मन, घर में पढ़कर क्रैक किया UPSC एग्जाम