In the presence of VC and Principal MLA does not get chair on stage | कुलपति-प्रिंसिपल और छात्रसंघ अध्यक्ष की मौजूदगी में विधायक इंद्राज गुर्जर और भाकर को नहीं मिली ‘कुर्सी’
जयपुरPublished: Jan 20, 2023 07:08:21 pm
राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के दौरान अव्यवस्थाएं इस कदर हावी रही कि मंच पर ‘माननीय’ को भी जगह नहीं मिल पाई।
विधायक इंद्राज गुर्जर और भाकर को नहीं मिली ‘कुर्सी’
अरविंद पालावत/जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान अव्यवस्थाएं इस कदर हावी रही कि मंच पर ‘माननीय’ को भी जगह नहीं मिल पाई। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक इंद्राज गुर्जर और विधायक मुकेश भाकर को मंच पर कुर्सी भी नहीं मिली। जिसके कारण वे भी भीड़ का हिस्सा बन गए और कार्यक्रम के दौरान खड़े ही रहे। इस दौरान मंच पर कुलपति प्रो. राजीव जैन, महाराजा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एसके गुप्ता, विवि. के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष संदीप गुर्जर समेत अन्य निर्वाचित छात्र प्रतिनिधि बैठे थे। लेकिन, उन्होंने भी दोनों विधायकों के बैठने की व्यवस्था तक नहीं की।