Rajasthan

Public Opinion: बजट में जोधुपर को मिली कई बड़ी सौगातें, लोगों ने कहा- कुछ ख्वाब रह गए अधूरे

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 21, 2025, 15:59 IST

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जो बजट पेश किया है, उसमें जोधपुर को काफी कुछ मिला है. सड़क से लेकर पेयजल, ट्रांसपोर्ट हब,डिजास्टर रिकवरी डाटा सेंटर सहित अन्य की सौगात मिली है. बजट …और पढ़ेंX
राजस्थान
राजस्थान बजट 2025 

हाइलाइट्स

जोधपुर को 500 करोड़ का डिजास्टर रिकवरी डाटा सेंटर मिलेगा.50 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण होगा.बजट में पेयजल और सड़क निर्माण की योजनाएं शामिल.

जोधपुर. राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जो बजट पेश किया है, उसमें जोधपुर का खासा ख्याल रखा गया है. इस बजट से जोधपुर को कई सौगात भी मिली है. लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं. जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से डिजास्टर रिकवरी डाटा सेंटर, 50 करोड़ की लागत से विवेक विहार में ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण होगा. इसके अलावा एमबीएम यूनिवर्सिटी में पेट्रो कैंपस की स्थापना होगी और 3 साल में जोधपुर को क्लीन व ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है. हालांकि बजट को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतक्रिया सामने आई है. कुछ लोग बेहद खुश हैं तो कुछ लोगों ने कई अहम कार्यो पर ध्यान नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की है.

बजट में मांगें कर दी गई अनसुनी

समाजसेवी प्रवीण मेड ने लोकल 18 को बताया कि वित्त मंत्री दिया कुमारी ने एक अच्छा बजट पेश किया है. जिसमें जोधपुर को 575 करोड़ की सड़क की सौगात मिली है. जोधपुर टूरिज्म और कृषि का हब है, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत थी. जोधपुर राजस्थान का वह शहर है जहां 11 विश्वविद्यालय है. मेडिकल के क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत थी. युवा नेता अंकित गहलोत ने बताया कि बजट में रिंग रोड की घोषणा सराहनीय है. लेकिन, योजना पर इम्प्लिमेंट होना बेहद ही जरूरी है. जोधपुर शहर को भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से बड़ी आस थी, लेकिन वित्त मंत्री दीया कुमारी ने घोषणाओं में काफी कुछ रह गया, जिसकी जरूरत महसूस की जा रही है. इस बार अधिकांश मांगे अनसुनी कर दी गई है, जिसको लेकर लोगों में निराशा भी है.

पेजलापूर्ति और बिजली की समस्या होगी दूर

समाजसेवी दिनेश पिन्टु सारस्वत ने बताया कि नेताओं ने आचार संहिता लागू होने से पहले उद्घाटन किया ओर पूर्ण भरोसा दिलाया था कि जोजरी नदी का पानी निर्मल होगा और पर्यटन स्थल के तौर पर तब्दील होगा. लेकिन बजट में इस प्रमुख मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया. हालांकि जोधपुर शहर की पेरीफेरी में स्थित 36 गांवों की पेयजल आपूर्ति के लिए दो करोड़ रुपए से डीपीआर बनाई जाएगी. इसी तरह, राजीव गांधी लिफ्ट नहर आधारित देचू व लोहावट ब्लॉक के 79 गांवों को पेयजल आपूर्ति पर 229 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) के तहत भी जलापूर्ति के कार्य करवाए जाएंगे. वहीं बालेसर में 220 केवी जीएसएस और बिलाड़ा के कापरड़ा सेज में 132 केवी जीएसएस बनाए जाएंगे. इसी तरह, शहर के कुड़ी भगतासनी विवेक विहार में सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाएगा.

स्टेट हाइवे सहित अन्य सड़कों का होगा निर्माण

जोधपुर के मणाई गांव से एकलखोरी वाया मथानिया, माण्डियाई खुर्द तक की 67 किमी. सड़क के लिए 98 करोड़ रुपए बजट में स्वीकृत किए गए हैं. इसी तरह, लूणी की बोरानाडा से सालावास, बासनी, सर से धुंधाड़ा से जोधपुर जिला सीमा तक, गुढ़ा से भाण्डू कलां वाया मोगड़ा सालावास, नन्दवान, हीरखेड़ा की सड़कों के निर्माण पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं जोधपुर में विवेक विहार पाली रोड पर 50 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा.

इसके अलावा जोधपुर में डीजल शेड लोको रोड से सालावास रोड की तरफ चौराहा पर फ्लाई ओवर की डीपीआर का कार्य के लिए 1.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसी तरह, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर की विभिन्न सेक्टर रोड के 575 करोड़ रुपए की लागत के कार्य करवाए जाएंगे. समस्त संभागीय मुख्यालयों के लिए कंप्रेहेसिव मोबेलिटी प्लान भी बनवाया जायेगा.


Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

February 21, 2025, 15:58 IST

homerajasthan

बजट में जोधपुर का रखा गया खासा ख्याल, इन प्रोजेक्ट से बदलेगी तस्वीर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj