In the race of cinema, we have forgotten the power of theatre: Amol P | सिनेमा की होड़ में हमने थियेटर की ताकत को भुला दिया है: अमोल पालेकर
जयपुरPublished: Jul 08, 2023 12:23:44 am
-राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वीकेंड थियेटर के शुभारंभ पर वेटरन एक्टर-निर्देशक ने रंगमंच पर की चर्चा, बोले अब मैं पार्ट टाइम एक्टर और फुल टाइम पेंटर बनकर काम कर रहा हूं
सिनेमा की होड़ में हमने थियेटर की ताकत को भुला दिया है: अमोल पालेकर
जयपुर। थियेटर दो जिंदा लोगों के बीच गुफ्तगू का जरिया है। यह वह कला है जो हमें एक संवाद से कल्पना के उस आसमान पर ले जाती है, जहां हकीकत का पंछी भी नहीं पहुंच पाता। कुछ इसी रूमानियत के साथ राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वेटरन एक्टर, निर्देशक और रंगकर्मी अमोल पालेकर ने तीन दिवसीय नाट्य समारोह ‘वीकेंड थियेटर’ फेस्टिवल की शुरुआत की। पहले दिन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में तैयार नाटक ‘लैला मजनूं’ का मंचन हुआ। उससे पहले अमोल अपने चाहने वालों मुखातिब हुए और थियेटर, सिनेमा और वर्तमान में इनकी दशा एवं दिशा पर चर्चा की। उन्होंने ऑडियंस के सवालों के जवाब भी दिए।