Anupama: पगड़ी कि रस्म में प्रेम ने किया कुछ ऐसा की कोठारी परिवार हुआ हैरान, अनुपमा की यादें हुईं ताजा

Last Updated:March 07, 2025, 08:50 IST
Anupama Written Update 6th March 2025: कल के एपिसोड में अनुपमा प्रेम को जाने का आदेश देती है, लेकिन वो अड़ा रहता है. राही माफी मांगती है, और शादी की तैयारियां जोरों पर होती हैं. प्रेम अनुज की पोशाक पहनता है, जि…और पढ़ें
प्रेम को देख हुए सब हैरान…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
प्रेम ने अनुज की पोशाक पहनी, परिवार इमोशनल हुआ.राही ने अनुपमा से माफी मांगी, शादी की तैयारियां शुरू.प्रेम ने परंपरा निभाने पर जोर दिया, परिवार चकित हुआ.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में कई इमोश्नल और रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे. ये एपिसोड रिश्तों के टकराव, प्रेम और जिम्मेदारियों के बीच बैलेंस को दिखाता है. आइए विस्तार से समझते हैं कि आगे क्या होने वाला है.
अनुपमा, परितोष और अंश को आदेश देती है कि वे प्रेम को छोड़ दें, लेकिन प्रेम खुद जाने के लिए तैयार नहीं होता. ये हालात उसे नाराज कर देती है, और वो प्रेम को डांटती है. इसके बाद, अनुपमा परितोष और अंश को इस हालात को संभालने के लिए कहती है, जिससे ये संकेत मिलता है कि वो इस मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहती.
राही की माफी
राही अनुपमा से माफी मांगती है और साफ करती है कि वो सिर्फ इसलिए बाहर गई थी क्योंकि प्रेम वहां खड़ा था.ये दिखाता है कि राही की नीयत गलत नहीं थी, लेकिन उसकी ये हरकत अनुपमा को परेशान देती है.अनुपमा उसे अनुज के भरोसे और उसकी सुरक्षा को लेकर सचेत करती है.ये बातचीत मां-बेटी के बीच की प्यार को दर्शाती है.
शादी की तैयारियों की शुरुआत
राही अपनी खुशी जाहिर करने के लिए नाचती है, जिससे शाह परिवार भावुक हो जाता है. इस इमोश्नल माहौल के बीच, किंजल शादी के दिन की शुरुआत की घोषणा करती है. ये बताता है कि परिवार के सभी सदस्य इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
शादी से पहले, राही प्रेम को कॉल करती है, जो अभी भी बीते दिन की घटनाओं को लेकर सोच में डूबा है. राही उसे खुश करने की कोशिश करती है, और दोनों अपनी शादी को लेकर उत्साहित हो जाते हैं. ये इस बात को दर्शाता है कि दोनों के बीच प्यार और समझ बनी हुई है .
पराग और ख्याति के बीच बातचीत
पराग, जो प्रेम का बड़ा भाई जैसा है, खुद को उसके पिता के रूप में नहीं देखता. इस पर ख्याति उसका मजाक उड़ाती है, और दोनों के बीच हल्की-फुल्की छेड़छाड़ होती है. ख्याति को उम्मीद है कि राही के आने से परिवार में अच्छा बदलाव आएगा. पराग ये स्वीकार करता है कि प्रेम के लिए वे माता-पिता से ज्यादा एक बड़े रिश्तेदार जैसे हैं.
अनुज की याद और शादी की तैयारियां
अनुपमा अनुज की फोटो के सामने बैठकर अपनी बेटी के सुखी जीवन के लिए उसका आशीर्वाद मांगती है. ये दृश्य दिखाता है कि अनुपमा अभी भी अनुज की यादों से जुड़ी हुई है. किंजल उसे सांत्वना देती है और राही के साथ शादी की तैयारियों को संभालने की जिम्मेदारी लेती है.
इशानी और परी, राही को तैयार होने में मदद करती हैं, जिससे अनुपमा उसकी सुंदरता देखकर हैरान रह जाती है. परी अनुपमा से फाइनल टच-अप करने के लिए कहती है, और अनुपमा राही की खूबसूरती की तारीफ करती है.
शाह परिवार की परंपरा का पालन
शाह परिवार राही के दुल्हन के रूप की सराहना करता है, जबकि कोठारी परिवार प्रेम को अनुज की पोशाक पहने देखकर चौंक जाता है.
बा, अनिल और मीता से प्रेम की पगड़ी बांधने में मदद करने को कहती है, लेकिन प्रेम परंपरा का पालन करने पर जोर देता है. वो चाहता है कि पराग और ख्याति यह रस्म निभाएं, जिससे वे चकित रह जाते हैं. ये प्रेम के परिवार के प्रति सम्मान को दर्शाता है. इसके बाद, प्रेम सभी से आशीर्वाद लेता है, जिससे शादी की रस्में और भी पवित्र हो जाती हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 07, 2025, 08:50 IST
homeentertainment
Anupama: पगड़ी कि रस्म में प्रेम ने किया कुछ ऐसा की कोठारी परिवार हुआ हैरान