भीषण गर्मी में महंत ने लोगों को पिलाई टैंकर भरकर छाछ, भक्तों समेत राहगीरों को भी मिली राहत

भीलवाड़ा : नौतपा का दौर जारी हैं इस बीच गर्मी अपने परवान पर चढ़ी हुई है. भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं इस गर्मी की वजह से पशु पक्षी भी अछूते नहीं हैं. प्रचंड गर्मी में बढ़ते तापमान को देखते हुए भीलवाड़ा के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है. शहर के हृदय स्थल पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत द्वारा टैंकर भरकर राहगीरों और आमजन सहित भक्तों को शीतल छाछ का वितरण किया गया. जहां बड़ी संख्या में भक्तों समेत लोग छाछ का आनंद लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी ने कहा कि भीषण गर्मी से पूरा शहर तप रहा है ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और गर्मी से बचाव हो इसी को देखते हुए आज एक टैंकर करीब 5 हजार लीटर छाछ मंगवाई है, जिसका सभी भक्तों, राहगीरों और आमजन को वितरण किया जा रहा है. नौतपा के दौर में कोई भी व्यक्ति गर्मी की वजह से परेशान न हो इसके लिए भगवान हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से यह कार्य शुरू किया गया है. वहीं दूसरी तरफ मंदिर के भक्त ने कहा कि हर गर्मी के मौसम में भीलवाड़ा शहर के हृदय स्थल पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित कर भीलवाड़ा शहर वासियों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया जाता है.
हनुमान जी भगवान का प्रसाद है छाछ यह शीतल छाछ एक तरह से हनुमान जी भगवान का प्रसाद है जिसे हम भोग के रूप में ले रहे हैं और लोगों को भी पिलाने का आग्रह कर रहे हैं और गर्मी के मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए भी आमजन को सलाह दी जा रही है ताकि गर्मी के मौसम में कोई भी व्यक्ति बीमार ना हो.
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 18:32 IST