गर्मी के मौसम में पशुओं पर अत्यधिक भार ढोना और ज्यादा काम करवाना पड़ सकता है महंगा…जानें आदेश

Last Updated:April 13, 2025, 21:28 IST
Karauli News : पशु क्रूरता निवारण नियम 1965 के नियम 6 के अनुसार, यदि किसी क्षेत्र में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो, तो दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच जानवरों से कोई भी काम नहीं लिया जाना चाहिए.
भारवाहक पशुओं की सुरक्षा के लिए निर्देश हुए जारी
करौली. जिले में जैसे-जैसे गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, प्रशासन भी पशुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पशुओं की सुरक्षा जुड़ा एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया है कि जलवायु परिवर्तन के चलते राजस्थान में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बढ़ते तापमान का असर न केवल इंसानों पर, बल्कि जानवरों पर भी पड़ रहा है, खासकर उन पशुओं पर जो भार ढोने के काम में लिए जाते हैं, जैसे घोड़े, गधे, खच्चर, बैल और भैंस आदि.
एडीएम परिडवाल ने बताया कि ऐसे जानवरों को अत्यधिक गर्मी में लंबे समय तक काम में लेना उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे उन्हें हीट स्ट्रोक, अत्यधिक दर्द और यहां तक कि मृत्यु का भी खतरा हो सकता है. इसलिए इन जानवरों को गर्मी के मौसम में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है.
उन्होंने यह भी बताया कि पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 3 के तहत यह हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह जिन पशुओं की देखभाल करता है, उनकी भलाई के लिए उचित कदम उठाए और उन्हें अनावश्यक पीड़ा न दे. इसके अतिरिक्त पशु क्रूरता निवारण नियम 1965 के नियम 6 के अनुसार, यदि किसी क्षेत्र में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो, तो दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच जानवरों से कोई भी काम नहीं लिया जाना चाहिए.
साथ ही, पशुओं का पैदल परिवहन नियम, 2001 के अनुसार यदि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है, तो किसी भी जानवर को पैदल नहीं चलाया जा सकता. ये नियम पशुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए हैं.
एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 21:28 IST
homerajasthan
गर्मी के मौसम में पशुओं पर अत्यधिक भार ढोना-ज्यादा काम करवाना पड़ सकता है महंगा



