शिक्षा विभाग ने मांगी स्कूलों की रिपोर्ट | urdu education#educationdepartment#

शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है जिनमें पहले उर्दू संचालित की जा रही थी लेकिन उसे बंद कर वहां संस्कृत शुरू कर दी गई है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सीआरसी, यूसीईईओ को निर्देश दिए गए हैं।
जयपुर
Published: January 04, 2022 11:20:36 pm
शिक्षा विभाग ने मांगी स्कूलों की रिपोर्ट
पत्रिका की खबर के बाद शिक्षा विभाग की कवायद
कृपया ईपीसी लगाएं
जयपुर
शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है जिनमें पहले उर्दू संचालित की जा रही थी लेकिन उसे बंद कर वहां संस्कृत शुरू कर दी गई है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सीआरसी, यूसीईईओ को निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि वह उन सभी सरकारी स्कूलों की सूची तैयार कर रिपोर्ट भेजे जहां अतिरिक्त विषय के रूप में उर्दू संचालित की जा रही थी और अब उनके स्थान पर संस्कृत पढ़ाई जा रही है। इस रिपोर्ट में स्कूल के नाम के साथ ही स्कूल के संचालन की अवधि, विद्यार्थियों की संख्या आदि की जानकारी मांगी गई है। गौरतलब है कि 2 जुलाई को राजस्थान पत्रिका में ‘उर्दू पर पोती कालिख Ó के नाम से खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें बताया गया था कि किस तरह से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जालूपुरा में उर्दू को बंद कर वहां संस्कृत शुरू कर दी गई। जबकि इस स्कूल में 95 फीसदी बच्चे उर्दू पढ़ रहे थे। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने अल्पसंख्यक बच्चों को राहत दिलवाए जाने के लिए यह निर्देश दिए हैं जिससे इन स्कूलों में एक बार फिर से उर्दू की पढ़ाई शुरू करवाई जा सके।

शिक्षा विभाग ने मांगी स्कूलों की रिपोर्ट
सुब्रता सिंघवी रही ‘फेमिना मास्टर शेफ विनर’
जयपुर।
फेमिना वेलफेयर सोसायटी और विनोद ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से मास्टर शेफ फेमिना राजस्थान सीजन तीन का फिनाले मंगलवार को आयोजित किया गया। फिनाले में सिग्नेचर डिश के आधार पर विजेता का चयन किया गया। सोसायटी की अध्यक्षा रश्मि चौहान ने बताया कि जूरी पैनल ें कॉरपोरेट शेफ प्रदीप चौधरी, इंटरनेशनल शेफ डॉ. सौरभ शर्मा, बेकरी शेफ मुरली मनोहर गुप्ता, सेलेब्रिटी शेफ पुष्पेंद्र बाला ने सुब्रता सिंघवी को फेमिना मास्टर शेफ 2021-22 घोषित किया गया। विजेता को उपहार के रूप में 21 हजार रुपए के गिफ्ट और ट्रॉफी दी गई।
अगली खबर