शादी सीजन में फूलों के भाव बेकाबू, 100 से 250 रुपए तक आया उछाल, गुलदाउदी के दाम सबसे ज्यादा बढ़े

Last Updated:November 24, 2025, 11:14 IST
शादी सीजन और विवाह पंचमी की वजह से सीकर की फूल मंडी में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. मांग बढ़ने के साथ ही गुलदाउदी, गुलाब और गेंदे जैसे फूलों के दामों में 100 से 150 रुपए किलो तक उछाल दर्ज हुआ है. गुलदाउदी 100 से बढ़कर 250 रुपए किलो और गुलाब 150 से बढ़कर 350-400 रुपए किलो पहुंच गया है. इंग्लिश गुलाब, गजरे और मोरपंख की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. मांग कई गुना बढ़ने से किसानों को फायदा हो रहा है, लेकिन आम लोग महंगाई से परेशान हैं.
इन दिनों शादियों का जोर बढ़ने के साथ ही फूलों की मांग अचानक तेज हो गई है. विवाह पंचमी का अबूझ मुहूर्त 25 नवंबर को होने के कारण सीकर शहर की फूल मंडी में रौनक तो बढ़ी है, लेकिन इसी के साथ फूलों के दामों में भी तेज उछाल देखने को मिल रहा है. घंटाघर क्षेत्र स्थित मंडी में हर रोज खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. फूलों की मांग और भाव बढ़ने से किसानों को फायदा हो रहा है. लेकिन, आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है.

फूल व्यापारी जयप्रकाश प्रधान के अनुसार, पिछले तीन चार दिनों में फूलों के भाव 100 से 150 रुपए किलो तक बढ़ गए हैं. आमतौर पर सामान्य दिनों में हर किस्म के फूल उपलब्ध रहते हैं, लेकिन शादी के मौसम में मांग अचानक कई गुना बढ़ जाती है, जिससे कीमतें तेजी से ऊपर जाने लगती है और व्यापारियों को भी सीमित स्टॉक में ऊंचे भाव तय करने पड़ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस बार गुलदाउदी के फूलों की कीमत में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है. यह फूल कुछ दिन पहले तक मात्र 100 रुपए किलो मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर 250 रुपए किलो पहुंच गई है. इस तेजी का मुख्य कारण विवाह समारोहों में होने वाली फूल सजावट और मांग का अचानक कई गुना बढ़ जाना बताया जा रहा है, जिससे बाजार में स्टॉक दबाव बन रहा है.
Add as Preferred Source on Google

इसके अलावा, गुलाब के फूलों की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. पहले जहां यह 150 रुपए किलो में आसानी से मिल जाता था, वहीं अब इसकी कीमत 350 से 400 रुपए किलो के बीच पहुंच चुकी है. इसी तरह गेंदे का फूल भी 50 रुपए किलो से बढ़कर 120 से 130 रुपए किलो बिकने लगा है. पीले गेंदे की कीमतें तो 150 से 250 रुपए किलो के बीच पहुंच गई है, जिससे खरीदारों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.

व्यापारियों का कहना है कि बेंगलुरु और नासिक जैसे बड़े शहरों से आने वाले फूलों के परिवहन और थोक बाजार कीमतों में भी 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. बाहर से आने वाले इंग्लिश गुलाब के दामों में तो इतना उछाल है कि अब ये प्रति पीस 50 रुपए तक बिकने लगे हैं, जबकि पहले इनकी कीमत इससे काफी कम थी और आसानी से उपलब्ध भी हो जाते थे. लेकिन, अब ऐसा नहीं है. लगातार मांग बढ़ने से इसके भावों में भी भारी उछाल आया है.

आपको बता दें कि, शादी विवाह के लिए गजरे और विशेष फूल सजावट की मांग भी अधिक है. वर-वधू के लिए बनाए जाने वाले गजरे अब 501 रुपए से लेकर 4100 रुपए तक खरीदे जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन गजरों में इंग्लिश गुलाब, मोतियों और आकर्षक डिजाइन का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उनकी कीमतें और भी ज्यादा बढ़ गई है तथा ग्राहकों को महंगे विकल्प चुनने पड़ रहे हैं.

बारात स्वागत में इस्तेमाल होने वाले गुलाब के एक-एक फूल की कीमत भी 20 से 30 रुपए प्रति पीस तक पहुंच गई है. इसके साथ ही गुलाब के साथ बांधा जाने वाला मोरपंख भी महंगा हो गया है. पहले जहां मोरपंख 50 रुपए किलो बिकता था, वहीं अब इसकी कीमत बढ़कर 100 से 150 रुपए किलो हो गई है. शादियों का मौसम पूरे फूल बाजार पर सीधा असर डालते हुए महंगाई की नई तस्वीर पेश कर रहा है.
First Published :
November 24, 2025, 11:14 IST
homerajasthan
सीकर फूल मंडी में रिकॉर्ड तेजी, गुलाब-गेंदे के दाम पहुंच गए आसमान पर



