Entertainment

साल 2025 में इन 9 फिल्मों का निकला दीवाला, बॉक्स ऑफिस पर सबकी सब हुईं फ्लॉप, 1 मूवी का बजट था 130 करोड़

Last Updated:December 29, 2025, 11:17 IST

Bollywood Flop Movies In 2025: साल 2025 में कई फिल्में अपनी लागत का आधा हिस्सा भी वसूल नहीं कर पाईं, जिससे फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा. इन फिल्मों की असफलता ने यह साफ कर दिया है कि अब केवल बड़े सितारे या भारी-भरकम बजट सफलता की गारंटी नहीं हैं; दर्शक अब केवल दमदार कंटेंट को ही तवज्जो दे रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं साल 2025 की उन बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बारे में, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं.Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

नई दिल्ली. साल 2025 फिल्मी दुनिया के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक तरफ जहां कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े, वहीं कई ऐसी मेगा-बजट फिल्में भी रहीं, जिन्होंने निर्माताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इन फिल्मों के साथ बड़े सितारों के नाम जुड़े थे, प्रमोशन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया और रिलीज से पहले जबरदस्त हाइप भी बनाया गया. लेकिन जब ये फिल्में सिनेमाघरों में पहुंचीं, तो दर्शकों ने इन्हें पूरी तरह नकार दिया.

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘फतेह’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए था और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 17 करोड़ रुपये के आंकड़े पर ही सिमटकर रह गई. फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज की गई थी. (फोटो साभार: IMDb)

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

17 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी पर्दे पर फ्लॉप रही. फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 17 करोड़ रुपए कमा पाई. फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22.5 करोड़ रुपए कमाए. (फोटो साभार: IMDb)

Add as Preferred Source on Google

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

इस दिन अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन स्टारर फिल्म ‘आजाद’ भी रिलीज की गई. फिल्म साल की सुपरफ्लॉप फिल्मों में शामिल रही. फिल्म से स्टारकिड्स को लॉन्च किया गया, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही. फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए था और फिल्म 10 करोड़ रुपए से कम के कलेक्शन पर सिमट गई. (फोटो साभार: IMDb)

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘देवा’ का तगड़े तरीके से प्रमोशन किया गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई. फिल्म का बजट लगभग 55 करोड़ रुपए बताया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 35.1 करोड़ रुपए ही कमा पाई. (फोटो साभार: IMDb)

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

खुशी कपूर और आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ कब आई और गई, पता नहीं चला. फिल्म को हिंदी के अलावा, तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया लेकिन फिर भी फ्लॉप साबित हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए था और 10 से 12 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आए थे. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं रही. मीडिया रिपोर्टर्स की मानें तो फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था और फिल्म दुनियाभर में लगभग 11.8 करोड़ रुपए ही कमा पाई. (फोटो साभार: IMDb)

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ उनके करियर की सबसे ज्यादा बुरा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. फिल्म का बजट 54 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 28.1 करोड़ रुपए की ही कमाई कर सकी. (फोटो साभार: IMDb)

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 भी कुछ खास नहीं कर पाई. मल्टीस्टार होने के बावजूद भी फिल्म 44.9 करोड़ रुपए कमा पाई, जबकि फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए बताया गया. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

Bollywood Flops 2025, Bollywood Flops 2025 List, 130 Crore Budget Movie Flop Bollywood, Bollywood Year Ender 2025, Son of Sardaar 2 Box Office Flop, साल 2025 की फ्लॉप फिल्में, सन ऑफ सरदार 2 फ्लॉप, फतेह, देवा बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, धड़क 2

बॉक्स ऑफिस पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ से तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ क्लैश हुई थी. लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म 25 करोड़ तक का ही कलेक्शन करने में कामयाब रही. (फोटो साभार: IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 29, 2025, 11:17 IST

homeentertainment

साल 2025 में इन 9 फिल्मों का निकला दीवाला, बॉक्स ऑफिस पर सबकी सब हुईं फ्लॉप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj