इन 6 तरीकों से आप खुद ही खराब कर रहे हैं अपने iPhone की बैटरी, एक्सपर्ट बताते थक गए मगर नहीं मानते लोग- things not to do with your iphone to avoid battery health problem draining iphone power faster

Last Updated:November 21, 2025, 17:36 IST
iPhone बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए रातभर चार्जिंग, सस्ते चार्जर, मैक्स ब्राइटनेस, बैकग्राउंड ऐप्स और गर्म वातावरण से बचें, Apple-certified चार्जर ही इस्तेमाल करें.
ख़बरें फटाफट
आईफोन बैटरी क्यों खराब होती है.
iPhone आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. चाहे काम के लिए हो, सोशल मीडिया के लिए या मनोरंजन के लिए, हम दिन भर अपने फोन पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में फोन की बैटरी की हेल्थ बनाए रखना बेहद जरूरी है. लेकेन क्या आप जानते हैं कि कुछ रोज़मर्रा की छोटी-छोटी आदतें आपकी iPhone बैटरी को धीरे-धीरे खराब कर देती हैं? अक्सर हमें लगता है कि बैटरी खराब होना सिर्फ चार्जिंग साइकिल या लंबे टाइम की वजह से होता है, लेकिन असल में हमारी रोज़मर्रा की गलत आदतें भी इसके लिए जिम्मेदार होती हैं.
ऐपल iPhone की बैटरी आपके फोन का सबसे कीमती हिस्सा है. कई छोटी-छोटी आदतें इसे धीरे-धीरे खराब कर देती हैं. जानिए छह आम गलतियों के बारे में और कैसे उन्हें सुधारकर आप अपनी बैटरी की लाइफ लंबी रख सकते हैं.
रातभर फोन चार्ज करना- रातभर फोन चार्ज करना सुविधाजनक लगता है, लेकिन यह बैटरी को कई घंटे 100% पर रखता है, जिससे इसे तनाव मिलता है. Lithium-ion बैटरियां 20% और 80% के बीच रहना पसंद करती हैं. लगातार रातभर चार्ज करने से बैटरी की उम्र घटती है.
बैटरी को 0% तक गिरने देना- iPhone को बार-बार पूरी तरह डिस्चार्ज होने देना बैटरी के लिए हानिकारक है. डीप डिस्चार्ज बैटरी को तनाव में डालते हैं और इसकी लाइफ कम करते हैं. कोशिश करें कि बैटरी हमेशा 20% से ऊपर रहे.
सस्ते या uncertified चार्जर का इस्तेमाल- कम कीमत वाला चार्जर पैसों की बचत कर सकता है, लेकिन बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे चार्जर पावर को सही तरीके से बैलेंस नहीं करते और बैटरी को गर्म कर सकते हैं. हमेशा Apple-certified केबल और एडॉप्टर का इस्तेमाल करें.
स्क्रीन ब्राइटनेस हमेशा मैक्सिमम रखना- ज्यादा ब्राइटनेस बैटरी तेजी से खपत करती है और हीट जनरेट करती है. हीट बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन है. ऑटो-ब्राइटनेस का इस्तेमाल करें या इसे मैन्युअली कम रखें.
बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप चलाना- iPhone ऐप्स को अच्छे से मैनेज करता है, लेकिन कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं और बैटरी खपत करते हैं. सोशल मीडिया, मैप्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स मुख्य कारण हैं. गैरज़रूरी ऐप्स के लिए Background App Refresh बंद करें.
फोन को गर्म वातावरण में रखना- iPhone को कार में, तेज धूप में या कसी हुई जेब में रखना बैटरी के लिए हानिकारक है. एक्सट्रीम हीट बैटरी की क्षमता घटा सकती है और फोन अचानक बंद हो सकता है. फोन को ठंडा रखें और गर्म होने पर भारी इस्तेमाल से बचें.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 17:36 IST
hometech
इन 6 तरीकों से आप खुद ही खराब कर रहे हैं अपनी iPhone बैटरी, नहीं समझते लोग



